डॉ. सुरेन्द्र सागर, बक्सर
महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर के ऐतिहासिक और धार्मिक भूमि पर स्थित किला मैदान में आयोजित अभिनन्दन समारोह सह जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि यह वो धरती है जहां भगवान श्री राम आये तो मर्यादा पुरुषोत्तम बन गए।
विश्वामित्र की तपोभूमि बक्सर के किला मैदान में आयोजित समारोह सह जनसंवाद को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि हम और मेरी धर्म पत्नी श्रीमती लवली आनन्द दोनों लोकतंत्र के मंदिर के सदस्य रहे हैं।हम उस मन्दिर के सदस्य रहे हैं जहां कानून बनाये जाते हैं।अगर उस कानून का गलती से भी इस्तेमाल कर मुझे सजा करा दी गई तो मैंने सहर्ष उस सजा को स्वीकार किया जिस गुनाह को मैंने किया ही नही था।
उन्होंने कहा कि मेरी रिहाई के लिए भाजपा के कुछ नेता अखबार और सोशल मीडिया के माध्यम से मांग करते रहे वही मेरी रिहाई का विरोध करने लगे।
यहां तक कहा गया कि अतीक अहमद डॉन तो आनन्द मोहन कौन तब उन्हें यह बताना जरूरी है कि आनन्द मोहन कौन।
उन्होंने कहा कि आनन्द मोहन वही हैं जो तुम्हारे पुरखे अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बैठते थे।आनन्द मोहन वहीं हैं जो आडवाणी जी के साथ बैठते थे और जिन्हें मुरली मनोहर जोशी सम्मान देते थे।आनन्द मोहन वही हैं जो उपराष्ट्रपति बनाने में भैरो सिंह शेखावत के साथ बैठकर मतदान करने और कराने के लिए अपने मित्र सांसदों का समर्थन कराकर जीत की रणनीति बनाते थे।आनन्द मोहन वही हैं जिनके हस्ताक्षर से 1999 में एनडीए का घोषणा पत्र जारी होता था और उस बैठक में जहां अटल बिहारी वाजपेयी,जॉर्ज फर्नांडिस,नवीन पटनायक जैसे नेता बैठते थे वहां आज भाजपा के शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे लोगों की पीछे खड़े होने की हैसियत नही थी।उन्होंने कहा कि वही है आनन्द मोहन।
पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने आरएसएस पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि जो तिरंगा यात्रा की बात करते हैं उनसे देश के लोगों को सवाल करना चाहिए कि आजादी के साठ सालों बाद तक नागपुर में तिरंगा क्यों नही फहरा।
आनन्द मोहन ने कहा कि आज जै श्री राम के नाम पर धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है।ऐसे तथाकथित रामभक्तों के चेहरे को बेनकाब करने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं को एक्सपोज करने के लिए मैं निकल पड़ा हूँ और आगामी 23 नवम्बर को पटना के गांधी मैदान में लाखों की संख्या में पहुंचने के लिए आपको आमंत्रित करने निकला हूँ।पटना में प्रस्तावित रैली में पहुंचकर पटना को पाट दें और अपनी ताकत का अहसास कराकर विरोधियों की साजिश को नेस्तनाबूत कर दें।
अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द ने कहा कि भाजपा के जो नेता हमारे घर आकर फोटो खिंचवाते थे और आनन्द मोहन की रिहाई की मांग करते थे वही लोग रिहाई का विरोध करने लगे।उन्होंने 2024 के चुनाव में केंद्र से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
अभिनन्दन समारोह सह जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर एके सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन बंटी सिंह ने किया।
कार्यक्रम को निर्मल सिंह,चौसा नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज यादव,मो.आसिफ अली,तेज प्रताप उर्फ छोटे समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।कार्यक्रम में आरा से पहुंचे मनोज सिंह,निर्मल सिंह समेत कई लोग शामिल थे।