परिवार का विकास ही लक्ष्य पर चलने वाले लोगों के मुँह से देश के विकास पर ज्ञान निरर्थक-विजय कुमार सिन्हा

देश

चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर विक्रम लैंडर भेजने बाले पहला देश बना भारत की तुलना बांग्लादेश औऱ नेपाल से करना विकृत मानसिकता का द्योतक,

1990-2005 का बिहार में जातीय नरसंहार औऱ जंगलराज ही अभी भी इनके विकास का मोडल,

परिवार के लिए जमीन, मकान, धन औऱ अत्याधुनिक सुख सुविधा अर्जित करना इनकी राजनीति का उद्देश्य, जन सरोकार से इनको कोई मतलब नहीं।

पटना 27 अगस्त 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी द्वारा विकास मामलों में भारत की तुलना बांग्लादेश औऱ नेपाल से करने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है औऱ कहा है कि परिवार का विकास ही जिनका एकमात्र लक्ष्य है उनके मुँह से देश के विकास पर ज्ञान निरर्थक है।

श्री सिन्हा ने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का पाँचमा अर्थशक्ति बन गया है औऱ जल्द ही हम तीसरे स्थान पर पहुंचेंगे।चाँद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर भेजने बाला पहला देश का गौरव भारत को मिला है।विश्व के सभी देश भारत को अब एक समृद्ध राष्ट्र के रूप में देखते हैं औऱ इज्जत करते हैं।प्रवासी भारतीयों की भी प्रतिष्ठा काफी बढ़ी है।भारत जी 20 का अभी नेतृत्व भी कर रहा है।ऐसे में भारत की तुलना बांग्लादेश औऱ नेपाल से करना विकृत मानसिकता को दर्शाता है।

श्री सिन्हा ने कहा कि जिस परिवार का विकास का मोडल जातीय उन्माद और नरसंहार है ,वे कैसे देश की प्रगति को वर्दाश्त करेंगे।1990 से 2005 तक शासन में रहने के वावजूद जातिगत जनगणना कराने के लिए लालू जी ने नहीं सोचा पर जब एन डी ए सरकार में भाजपा ने इसका समर्थन कर लागू कराया तो अब अनाप शनाप बोल रहे हैं।इनके गठबंधन के साथी कांग्रेस की 4 राज्यों में सरकार है।ये कांग्रेस को उन राज्यों में जातिगत जनगणना के लिए क्यों तैयार नहीं कर पा रहे हैं?

श्री सिन्हा ने कहा कि इनलोगों के लिये राजनीति का मतलब जनसरोकार के मुद्दों को सुलझाना औऱ राज्य/देश की जनता की सेवा करना नहीं है।राजनीति इनके लिये जमीन, मकान, धन औऱ अत्याधुनिक सुख सुविधा अर्जित करने का जरिया है।राज्य के लोग अबगत है कि किस प्रकार लालू परिवार ने संबैधानिक पदों का दुरुपयोग कर चारा घोटाला, जमीन के वदले नौकरी घोटाला, आई आर सी टी सी घोटाला सहित कई अन्य अवैध कार्य कर अकूत संपत्ति अर्जित की है।अब ये फिर1 वर्ष से बिहार में महागठबंधन की सरकार में हैं।नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान कर बिहार को अंधकार में धकेल दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *