शाहाबाद ब्यूरो
आगामी सात सितंबर को पूर्व सांसद आनन्द मोहन के आरा में प्रस्तावित स्वागत और अभिनन्दन समारोह को ले तैयारियां जोरों पर है।लंबे समय के बाद सार्वजनिक समारोह में आरा पहुंच रहे आनन्द मोहन के स्वागत को ले समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और कार्यक्रम के संयोजक मनोज सिंह के नेतृत्व में पूरे जिले में प्रचार प्रसार के साथ सघन जनसंपर्क अभियान जारी है।इस अभियान में उन्हें जिले के युवाओं का भी भरपूर साथ मिल रहा है।मनोज सिंह आनन्द मोहन के पुराने समर्थकों में से एक रहे हैं।उनके आग्रह पर ही बिना देर किए आनन्द मोहन ने आरा में कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति दे दी।उसके बाद इस कार्यक्रम की तैयारी को आगे बढ़ाया गया।मनोज सिंह ने इस स्वागत और अभिनन्दन समारोह की ऐतिहासिक सफलता के लिए अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक दी है और उन्होंने इस कार्यक्रम को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया है।भोजपुर के गांव गांव तक पहुंच कर वे समर्थकों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।अहले सुबह से शुरू होने वाला उनका जनसंपर्क अभियान देर रात तक चल रहा है।नतीजा है कि पूर्व सांसद आनन्द मोहन के आरा दौरे की चर्चा अब गांव गांव में लोगों की जुबान पर है।
कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी देते हुए एसटीएसवी स्कूल के डायरेक्टर और आनन्द मोहन के निकटतम में से एक मनोज सिंह ने बताया कि आरा के स्वागत अभिनन्दन समारोह में पूर्व सांसद आनन्द मोहन के साथ पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनन्द भी शामिल होंगी।यह भोजपुर जिले के लिए अत्यंत ही गौरव का क्षण होगा।बड़े और लंबे संघर्षों के बाद आनन्द मोहन की रिहाई हुई है और वे जेल से बाहर आये हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज सिंह ने बताया कि आनन्द मोहन की आरा में आयोजित स्वागत सभा यादगार होगी।उन्होंने कहा कि आनन्द मोहन देश के ऐसे नेता हैं जिनके पीछे ऊर्जावान नौजवानों की फौज खड़ी है।यही कारण है कि उनकी रिहाई से देश के गृह मंत्री जैसे लोगों की नींद उड़ी हुई है।उन्होंने कहा कि आरा के कार्यक्रम से ही आनन्द मोहन आगामी 23 नवम्बर की पटना में प्रस्तावित रैली में भोजपुर जिले से भी हजारों लाखों की संख्या में समर्थकों से शामिल होने की अपील करेंगे।
आरा में स्वागत और अभिनन्दन समारोह का आयोजन शहर के बीचोबीच स्थित नागरी प्रचारिणी सभागार में होगा।इसे लेकर नागरी प्रचारिणी सभागार सहित आसपास के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और सड़कों को पोस्टर,बैनर और तोरण द्वारों से सजाया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज सिंह ने कहा कि बक्सर, रोहतास,औरंगाबाद,कैमूर और पटना के फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रमुख नेता भी पूर्व सांसद आनन्द मोहन के स्वागत और अभिनन्दन समारोह में शामिल होंगे।