आरा में आनन्द मोहन के स्वागत और अभिनन्दन को ले शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक बढ़ी हलचल,पोस्टर,बैनर और तोरण द्वारों से सजने लगा आरा

देश

शाहाबाद ब्यूरो
आगामी सात सितंबर को पूर्व सांसद आनन्द मोहन के आरा आगमन को लेकर आरा शहर बैनर,पोस्टर और तोरण द्वारों से सजने लगा है।हाथी,घोड़ा,ऊंट सबके सब पूर्व सांसद आनन्द मोहन के स्वागत में दिखाई देंगे।कार्यक्रम के आयोजन को लेकर फ्रेंड्स ऑफ आनन्द एवं समान विचारधारा वाले संगठन के नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ अपने नेता और पूर्व सांसद आनन्द मोहन के आरा आगमन के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने में जुट गए हैं।
लगभग सोलह सालों के बाद आरा में किसी सार्वजनिक सभागार में आनन्द मोहन अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे।समर्थक आनन्द मोहन के स्वागत और अभिनन्दन को लेकर पलकें बिछाए बैठे हैं।आयोजन समिति से जुड़े नेता भोजपुर के गांव गांव तक पहुंचकर समर्थकों एवं कार्यकर्ताओ को नागरी प्रचारिणी सभागार में पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण बांट रहे हैं।व्यापक स्तर पर जन सम्पर्क अभियान चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम आयोजन समिति से जुड़े फ्रेंड्स ऑफ आनन्द,राष्ट्रीय कुंवर सेना सह जन चेतना मंच एवं अन्य समान विचारधारा वाले संगठन के नेता मनोज सिंह,अशोक सिंह,पुष्पेंद्र सिंह,ओम प्रकाश सिंह,संजय सिंह, सुरेन्द्र सागर,संजीव सिंह,निर्मल सिंह,राम बाबू सिंह,शत्रुघ्न सिंह,शाहदेव सिंह,सोनू सिंह मुखिया, संजय सिंह मुखिया,मियां सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीम जिले के अलग अलग हिस्सों में जनसंपर्क अभियान चला रही है।फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के झंडे पूरे जिले में परचम लहरा रहा है।यह झंडा आने वाले दिनों में पूर्व सांसद आनन्द मोहन की बिहार और देश की राजनीति में बड़ी भूमिका का संकेत भी दे रहा है।
आनन्द मोहन के आरा आगमन को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है।पूरे शहर में लोगों की जुबान पर आनन्द मोहन के स्वागत और अभिनन्दन समारोह की चर्चा है।
समर्थक गाजे बाजे और ढोल नगाड़े के साथ अपने नेता के स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं।पूर्व सांसद आनन्द मोहन का आरा दौरा ऐतिहासिक और अभूतपूर्व होने जा रहा है।यह कार्यक्रम बिहार और देश की राजनीति को नई दिशा देगा और विरोधियों को कड़ा जवाब भी।लंबे अंतराल के बाद आरा पहुंच रहे अपने नेता की एक झलक पाने को समर्थक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *