बिहार में मधुबनी के झंझारपुर में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी बिहार में लालू-नीतीश की सरकार चल रही…
मधुबनी: बिहार में मधुबनी के झंझारपुर में रैली को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सीएम नीतीश कुमार और लालू यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी बिहार में लालू-नीतीश की सरकार चल रही है। हर रोज़ बिहार के अंदर गोलीबारी, लूट, अपहरण, पत्रकारों की हत्या, दलितों की हत्या के किस्से बढ़ते जा रहे हैं। लालू जी एक्टिव हो गए और नीतीश जी डिएक्टिव हो गए। अब आप सोच सकते हैं, बिहार का क्या होने वाला है?
अमित शाह ने कहा कि बिहार के भीतर जो स्वार्थी गठबंधन बना है वह बिहार को फिर से जंगलराज की दिशा में ले जाने वाला है। उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्री रहते हुए लालू जी ने अरबों का भ्रष्टाचार किया। लालू यूपीए नाम के साथ नहीं आ सकते इसलिए इन्होंने INDIA गठबंधन नाम रखा है, नाम कोई भी बदले यह वहीं लालू प्रसाद यादव है, जिसने बिहार को सालों तक पीछे धकेलने का काम किया है। उन्होंने नीतीश कुमार को कहा कि तेल पानी एक नहीं हो सकता है, ये आपको भी डुबाने वाला है। लालू-नीतीश की जोड़ी तेल पानी वाली है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस भूमि ने दुनिया में मधुबनी पेंटिंग से न केवल मिथिलांचल बल्कि देश-दुनिया में पहुंचाने का काम किया है। मैं बिहार की जनता का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कुछ दिन पहले लालू-नीतीश ने फतवा जारी किया कि बिहार में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी लेकिन इसके बाद जनता ने जो आक्रोश दिखाया मैं उसका सम्मान करता हूं।