संगत पंगत में भाग लेने बिहार की टीम देहरादून रवाना, व्यापक स्वरूप के साथ पूर्व सांसद आरके सिन्हा के चित्रांश हित का साकार हो रहा है सपना

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर
भाजपा के संस्थापक सदस्य,पूर्व राज्यसभा सांसद और अंतरराष्ट्रीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष आरके सिन्हा के मार्गदर्शन में संचालित संगत पंगत के केंद्रीय बैठक में शामिल होने के लिए बिहार राज्य के अलग अलग जिलों और राजधानी पटना से प्रतिनिधि गुरुवार को उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के लिए रवाना हुए। पटना जंक्सन से करीब चार दर्जन संगत पंगत से जुड़े लोगों की टीम एक साथ विक्रमशिला आनन्द विहार सुपरफास्ट ट्रेन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए।नई दिल्ली से शुक्रवार की सुबह सड़क मार्ग से पूरी टीम देहरादून पहुंचेगी।
देहरादून के राजावाला स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल के विशाल परिसर में 22 और 23 को अलग अलग दो कार्यक्रमो का आयोजन होगा।पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के जन्मदिन पर केक काटकर जन्मदिन मनाया जाएगा जबकि अगले दिन 23 सितंबर को संगत पंगत का आयोजन होगा।
संगत पंगत का कार्यक्रम अलग अलग सत्रों में आयोजित होगा।अपने उद्देश्यों पर लगातार खरा उतर रहे संगत पंगत के अभियान से कायस्थ परिवार के कल्याणकारी कार्यों पर भी चर्चा चलेगी।कायस्थ परिवार के लोगों को संगत पंगत से पिछले एक साल में हुए लाभ समेत अब तक संगत पंगत से लाभान्वित कायस्थ परिवारों की सूची पर भी चर्चा चलेगी।
पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की सकारात्मक सोच और दूरदर्शी अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संगत पंगत है जिसके माध्यम से बिहार समेत देश भर के कायस्थ परिवार की गरीब युवतियों की अपने खर्च पर शादी का आयोजन कराना, गरीब एवं मेधावी बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यकतानुसार शुल्क का जिम्मा उठाना,गांव गांव और शहर शहर भगवान श्री चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापित करवाना एवं मन्दिर निर्माण खराना, पटना सिटी स्थित श्री आदि चित्रगुप्त मन्दिर को अंतरर्राष्ट्रीय पहचान दिलवाना समेत कई कायस्थ परिवार के हित एवं स्वाभिमान से जुड़े कार्य लगातार किये जा रहे हैं।
संगत पंगत के बिहार के संयोजक सुजीत कुमार वर्मा ने गुरुवार को बताया कि संगत पंगत अब अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले चुका है।देहरादून में आयोजित संगत पंगत की केंद्रीय बैठक और आयोजन कई मायनों में इतिहास कायम करेगा और कायस्थ परिवार के मान, सम्मान एवं स्वाभिमान की हिफाजत का एक स्वर्णिम अध्याय भी साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *