- ‘सचिवालय संवाद’ सिर्फ एक पत्रिका भर नहीं है बल्कि यह एक परिवार है
- ‘सचिवालय संवाद’ पत्रिका के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति को प्रस्तुत किया जाएगा
पटनाः 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में बिहार सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें ‘सचिवालय संवाद’ पत्रिका को भेंट किया। इस पत्रिका के बेहतर संचालन और बेहतर सामग्री से किए जा रहे प्रकाशन से विभाग में कार्यरत कर्मियों की लेखनी को भी बेहतर स्थान मिलता है। ‘सचिवालय संवाद’ सिर्फ एक पत्रिका भर नहीं है बल्कि यह एक परिवार है, जिसमें अपनी अभिव्यक्ति को इस पत्रिका के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे अपने व्यक्तित्व का विकास होगा।
बिहार सचिवालय सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करते हुए
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, सचिवालय संवाद पत्रिका के संरक्षक विनोद कुमार, प्रधान संपादक प्रशांत कुमार, संपादक शशिकांत सुमन, अवधेश कुमार दास, प्रभात कुमार ठाकुर, राजीव रंजन रहे मौजूद।