पटना : भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी के नेतृत्व में फ्रेजर रोड पटना में राजनीति के फ़कीर बक्सर के पूर्व सांसद श्रद्धेय लालमुनि चौबे जी की 6वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू जी ने श्रद्धेय लालमुनि चौबे जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व लालमुनि चौबे जी का जन्म शाहाबाद में हुआ था उनके जीवनी से हम सभी को सिख लेने की आवश्यकता है । लालमुनि जी राजनीति जीवन में बेदाग छवि रखने वाले नेता थे हिन्दुस्तान की राजनीति में वे बाबा के नाम से चर्चित थे, उनके बेदाग छवि और राजनीतिक ज्ञान के कारण पूर्व प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई जी के वे काफी करीबी सहयोगी थे, उन्होंने भारतीय राजनैतिक पटल पर अमिट छाप छोड़ने का काम किया, श्रद्धेय लालमुनि जी चैनपुर से विधायक रहे एवं बिहार विधान मंडल दल के नेता भी हुए बिहार के ऐतिहासिक जिला बक्सर से वे संसद भी निर्वाचित हुए। श्री राजू ने कहा की श्रद्धेय लालमुनि चौबे जी समाज के गरीब सोसितो की आवाज बनते रहे एवं विधानसभा से ले कर लोकसभा तक उन्होंने समाज के अंतिम पंगती में खरे लोगो की बात उठाते रहे।
इस अवसर पर क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेश कुमार यादव,मुकेश पासवान,प्रवक्ता राजीव रंजन यादव,वेणुगोपाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष डॉ रितेश कुमार,क्षेत्रीय प्रभारी आनंद सिन्हा, आनंद मिश्रा, विकाश सिंह,भोला थापा, अखिलेश लूलन,सनोज कुमार,संतोष मिश्रा,संजीव यादव,रंजीत कुमार उपस्थित थे।