BIG BREAKING: डुमरांव में मालगाड़ी हुई बेपटरी

देश

बक्सर: डुमरांव रेलवे स्टेशन पर डाऊन लाइन पर मालगाड़ी हुई बेपटरी। इसी रेल लाइन पर 11 अक्टूबर को डुमरांव से एक स्टेशन आगे रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां पलटने और पटरी से उतरने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और 70 लोग घायल हो गए हैं। जबकि जानकर आपको हैरानी होगी की कुल 23 बोगियां डीरेल हुई हैं। इसलिए मौत के आंकड़े पर दावा नहीं किया जा सकता है। मरने वालों की संख्या में अभी बहुत इजाफा होने की उम्मीदें लगायी जा रही हैं। मौके पर एनडीआरएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। फंसे हुए यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है।

डुमरांव स्टेशन पर 1962 में पंजाब मेल और मालगाड़ी की दुर्घटना हुई थी जिसमे 72 मरे र 72 घायल हो गए तब। रेल प्रसाशन को इस पर सख्त होने की आवश्यकता है अन्यथा ऐसी घटना इस रूट की नियति बन जाएगी तो लोगों की जानमाल के साथ ही रेल को भारी नुकसान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *