क्या वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स करने जा रहा बड़ा उलटफेर

खेल

दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रनों चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. 

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जा रहा है. वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित मैच में नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 246 रनों चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 36 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 169 रन बना लिए हैं.    

नीदरलैंड ने खड़ा किया 245 रनों का स्कोर

स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी पारी की मदद से नीदरलैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप के बारिश से प्रभावित मैच में 43 ओवर में 8 विकेट पर 245 रनों चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बारिश के कारण खेल देर से शुरू हुआ, जिससे मैच को 43 ओवर का कर दिया गया. बादल छाए हुए थे और ऐसे में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कैगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और लुंगी एनगिडी ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाकर नीदरलैंड का स्कोर 34वें ओवर में सात विकेट पर 140 रन कर दिया. इन तीनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज हालांकि अंतिम ओवरों में रन प्रवाह रोकने में नाकाम रहे. उन्होंने अंतिम पांच ओवर में 68 रन लुटाए. एडवर्ड्स ने 69 गेंदों पर नाबाद 78 रन बनाए जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल हैं. उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर अतिरिक्त रन (32) का रहा.
एडवर्ड्स को निचले क्रम के बल्लेबाजों से अच्छा सहयोग मिला. उन्होंने रीलोफ वान डर मर्व (19 गेंदों पर 29 रन) के साथ आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की. दसवें नंबर के बल्लेबाज आर्यन दत्त ने 9 गेंद पर नाबाद 23 रन का योगदान दिया.

यानसेन ने मैक्स ओडोउड को पवेलियन का रास्ता दिखाया

रबाडा ने मैच की अपनी पहली गेंद पर ही विक्रमजीत सिंह (02) को आउट कर दिया जबकि यानसेन ने उनके सलामी जोड़ीदार मैक्स ओडोउड (18) को छह गेंद बाद पवेलियन का रास्ता दिखाया. रबाडा ने स्टार ऑलराउंडर बास डी लीडे (02) को LBW आउट किया. इस तरह से नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के कारण नीदरलैंड की टीम संकट में दिख रही थी.

एडवर्ड्स ने रबाडा पर पुल करके छक्का लगाया

एडवर्ड्स और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 26 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वान डर मर्व ने जवाबी हमले की रणनीति अपनाई जो कारगर साबित हुई. एडवर्ड्स ने रबाडा पर पुल करके छक्का लगाया. उन्होंने स्पिनर केशव महाराज पर स्वीप और रिवर्स स्वीप करके रन बटोरे. इसके बाद आर्यन दत्त ने भी अपनी संक्षिप्त पारी में तीन छक्के लगाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *