मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचकर मां दुर्गा की, की पूजा अर्चना

देश


पटना: शारदीय नवरात्र के मौके पर महाअष्टमी के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी के प्राचीनतम गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचकर मां दुर्गा परिवार का दर्शन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां दुर्गा की आरती की ,एवं विधि विधान से पूजा अर्चना की। नीतीश कुमार जी ने मां दुर्गा से बिहार की समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मां मां दुर्गा से बिहार की समृद्धि व खुशहाली की कामना की, इससे पूर्व गर्दनीबाग ठाकुरवाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष पूर्व विधान पार्षद डॉ रणवीर नंदन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी आगंतुकों का स्वागत किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी स्थित परमेश्वरी भवन में नवरात्र के मौके पर स्थापित कलश की पूजा अर्चना की एवं अपनी माता स्वर्गीय परमेश्वरी देवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा, पुजारी मुकेश रंजन झा, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *