गया लोकसभा सीट को लेकर बड़ा ऐलान पिता-पुत्र के खिलाफ मैदान में उतरेंगे हम गुट के नेता :-रामेश्वर यादव

देश

पटना 11 दिसंबर 2023
हम (से०) के पूर्व नेताओं की आज पटना में बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता रामेश्वर प्रसाद यादव के द्वारा किया गया । जिसमें हम सेकुलर “गुट” के संयोजक राजेश निराला ने भी भाग लिया । जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आने वाले चुनाव में एक कुशल रणनीति अपना कर गया लोकसभा चुनाव में हम गुट के नेता एक साथ काम करेंगे ।


पूर्व नेताओं ने कहा कि अगर हम पार्टी गया लोकसभा सीट से संतोष मांझी को उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी छोड़ने वाले सभी नेता एवं कार्यकर्ता पूरे तन मन धन के साथ चुनाव हराने का काम करेगा । यदि पार्टी कोई कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने का मौका देती है तो ही हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने का काम करेंगे ।


रामेश्वर यादव की अध्यक्षता में हुई आज की बैठक में अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा गया कि आगामी लोकसभा 2024 में गया लोकसभा सीट से अगर एनडीए उम्मीदवार के रूप में पिता- पुत्र को यदि टिकट मिलता है तो हम एक जुट होकर हारने का काम करें । क्योंकि यह पार्टी केवल परिवारबाद पार्टी और पिता पुत्र की पार्टी बनकर रह गई । जिसके कारण सभी कार्यकर्ता वरिष्ठ नेता नाखुश है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *