सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, पटना द्वारा वार्षिक खेल दिवस 2023 का आयोजन किया गया जिसके तहत स्टाफ सदस्यों के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए अंचल प्रमुख श्री डी.पी. खुराना ने कहा कि इन टूर्नामेंट का उद्देश्य स्टाफ सदस्यों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना, साथ ही साथ समाज में खेलकूद के प्रति जागरूक करना भी है।
क्रिकेट एवं बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कई चरणों में टीमें बना कर की गई। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा प्रबंधकों की टीम, क्रिकेट मैच की विजेता हुई. क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब शाखा प्रबंधक, श्री नीरज कुमार को प्राप्त हुआ। साथ ही, बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब बोरिंग रोड के शाखा प्रबंधक, श्री मनीष कुमार एवं सगुना मोर की शाखा प्रबंधक, सुश्री शिखा ने जीता।
क्षेत्रीय प्रमुख श्री आर. आर. सिन्हा ने कहा कि इस तरह के खेल कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा नियमित रूप से किया जाएगा। वर्तमान में यह टूर्नामेंट क्रिकेट एवं बैडमिंटन के लिए किया गया है लेकिन आगे चलकर इसमें फुटबॉल, वालीवाल एवं अन्य इंडोर खेल का भी आयजन किया जाएगा