राज्य में अडानी का स्वागत और बाहर गाली यह दोहरा चरित्र नुकसानदेह।
निवेशकों को भ्रष्ट्राचार और अपराधियों से सुरक्षा हेतु करें व्यवस्था।
निवेशकों को बुलाने और राज्य में पलायन को रोकने को लेकर ठोस नीति हेतु सरकार बुलाये सर्वदलीय बैठक।
नियत में खोट रहने पर नीति नहीं होगी सफल।
पटना 14 दिसंबर 2023
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि ग्लोबल इन्वेस्टर समित में सबसे ज्यादा 7386.15 करोड़ निवेश का करार भारत सरकार के हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जाना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के कारण अब बिहार में बदलाव आने वाला है और विकास की बड़ी लकीर खींची जानी है। नीतीश जी को भारत सरकार के इस पहल के लिए धन्यवाद देना चाहिए।
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य के बाहर महागठबंधन सरकार में शामिल घटक दल अडानी को गाली पढ़ रहे हैं और अपमानित करते हैं। लेकिन राज्य के अंदर उनके निवेश के लिए मुंह बाये खड़े हैं। उनका दोहरा चरित्र बिहार के लिए नुकसानदेह है। इन्हें सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगनी चाहिये।
श्री सिन्हा ने कहा कि निवेशकों को भ्रष्ट्राचार और अपराधियों से सुरक्षा देने के लिये राज्य सरकार को व्यापक इंतज़ाम करना चाहिए। राज्य के लोग अवगत हैं कि हत्या और लूट में पिछले 16 महीनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। बिना घूस का प्रखंड से राज्य मुख्यालय तक कोई काम नहीं होता है। ऐसे में निवेशकों के लिए बड़ी चुनौती है। भ्रष्ट्राचार और अपराध के कारण होने वाली हानि पर भी राज्य सरकार निवेशकों के लिये मुआवजा का प्रावधान करे। और अपमानजनक बयानों को वापस लेना चहिये। साथ ही भूमि का स्थायी एवं तात्कालिक आवंटन हेतु स्थायी लैंड बैंक का प्रावधान करे।
श्री सिन्हा ने कहा कि पिछले 33 सालों में लाखों युवाओं के राज्य से बाहर पलायन की भी समीक्षा होनी चाहिये। सर्वदलीय बैठक कर भविष्य में इस पलायन को रोकने और रोजगार देने की ठोस नीति बनाई जानी चाहिए।
श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रस्तावित 40 हज़ार करोड़ का निवेश करार का लक्ष्य प्राप्त करने से पूर्व अपनी नीयत को साफ़ करना होगा। नीयत में खोंट रहने पर नीतियाँ असफल होना तय है।