स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की स्मृतियों को ताजा करने का समारोह है आजादी का अमृत महोत्सव:अमित शाह

देश
  • विजयोत्सव के दौरान गृह मंत्री ने जगदीशपुर में जनसैलाब के साथ लहराया तिरंगा,वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह को किया नमन
  • -SURENDRA SAGAR (जगदीशपुर से लौटकर)
  • भोजपुर के जगदीशपुर में आयोजित वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह कई मायनों में शनिवार को इतिहास रच दिया है।इस समारोह के दौरान 78 हजार से अधिक लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराया और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में देश का नाम दर्ज करा दिया।
  • वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह को भारत के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया।संबोधन के पूर्व जगदीशपुर पहुंचने पर सबसे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने किला परिसर पहुंचकर वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित अर्पित करते हुए नमन किया।
    किला परिसर से वीर कुंवर सिंह को नमन करने के बाद गृह मंत्री सीधे जगदीशपुर के निकट दुल्लौर में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
    मुख्य मंच से लाखों लोगों को अभिवादन करने के बाद गृह मंत्री ने यहां वीर कुंवर सिंह की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्य मंच के सामने भारतीय तिरंगा फहराया।
    मंच से अपने संबोधन के पूर्व गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तीन लाख वर्ग स्क्वायर फीट में निर्मित विशाल पंडाल में उपस्थित लाखों लोगों के साथ मिलकर पांच मिनट तक लगातार राष्ट्र ध्वज लहराया।
    इस अद्भुत और अकल्पनीय दृश्य को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने न सिर्फ कैद किया बल्कि इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करने की कार्रवाई भी प्रारम्भ की।
    इसके बाद जगदीशपुर के दुल्लौर में मौजूद जनसैलाब को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महायोद्धा वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजो के खिलाफ आंदोलन का बिगुल नही फूंका होता तो हम आजाद नही होते।वीर कुंवर सिंह ने कभी अंग्रेजो से समझौता नही किया।
    गृह मंत्री ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने पारंपरिक हथियारों तलवार,भाला, लाठी और गंडासे से अंग्रेजो के तोप और बारूद का जवाब दिया और अंग्रेजो को कई जगह मार भगाया।
    उन्होंने कहा कि गंगा नदी पार करते समय अंग्रेजो की गोली भी उन्हें परास्त नही कर सकी और गोली लगने के बाद उन्होंने अपनी बांह काटकर गंगा में फेंक दिया और जगदीशपुर किला पहुंच आजादी का तिरंगा फहराया।गोली से जख्मी वीर कुंवर सिंह तीन दिन बाद तब शहीद हुए जब उन्होंने जगदीशपुर किला पर तिरंगा लहराया।
    वीर कुंवर सिंह के वीर गाथा को याद करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायक की स्मृतियों को युवा पीढ़ी के बीच ताजा करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया।
    23 अप्रैल को बिहार के जगदीशपुर में विजयोत्सव समारोह का इतिहास लिख दिया गया। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों की याद में और उन्हें याद कर नमन करने को लेकर आज तक ऐसा समारोह देश मे नही हुआ था।
    उन्होंने कहा कि जगदीशपुर में वीर कुंवर सिंह का भव्य स्मारक स्थल बनेगा।
    इस विजयोत्सव समारोह को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.संजय जायसवाल,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय,केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह,केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे,पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद,राधा मोहन सिंह,सांसद सुशील सिंह,सुनील सिंह, विवेक ठाकुर,छेदी पासवान,बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री क्रमशः तारकिशोर प्रसाद एवं रेणु देवी,बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह,बिहार सरकार के मंत्री जनक राम,अमरेन्द्र प्रताप सिंह,सम्राट चौधरी,नीरज कुमार सिंह बबलू,मंगल पांडेय,पूर्व उप मुख्यमन्त्री सुशील मोदी,बड़हरा के विधायक और राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।सभी ने वीर कुंवर सिंह की वीर गाथा को याद कर उन्हें नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *