पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लोकसभा चुनाव के लिए अरुणाचल प्रदेश में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एकजुटता का नाटक करने वालों में सीट साझेदारी से पहले घमासान मच गया है।
सुशील मोदी ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि संसदीय चुनाव के लिए सीट साझेदारी पर कोई निर्णय होने से पहले जदयू के अरुणाचल में प्रत्याशी घोषित करने और पश्चिम बंगाल में कांग्रेस-तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच बढ़ती खटास से तय है कि इंडी गठबंधन में घमासान मचा है। इधर, हिंडनबर्ग मामले में अडाणी ग्रुप को उच्चतम न्यायालय से क्लीनचिट मिलने के बाद विपक्ष के हाथ से यह मुद्दा भी छिन गया।
वहीं भाजपा संसद ने कहा कि एक तरफ झूठ और दुराग्रह से गढ़े गए विपक्ष के सारे मुद्दे ध्वस्त होते जा रहे हैं, दूसरी तरफ इंडी गठबंधन के दल खुल कर एक-दूसरे के विरुद्ध मैदान में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि जिस समय बिहार प्रदेश कांग्रेस का नेतृत्व नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने की पैरवी कर रहा था, उसी समय जदयू अध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रभाव वाली अरुणाचल (पश्चिम) सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। यह एकतरफा फैसला कांग्रेस पर दबाव बनाने लिए किया गया।