भोजपुर में घर घर तक पहुंच रहा अक्षत कलश आमंत्रण पत्र,प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारो तरफ उत्साह और उमंग का माहौल

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर
पांच सौ सालों के लंबे इंतजार के बाद आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भव्य श्री राम मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भक्तों एवं देश वासियों को आमंत्रित करने के लिए गांव गांव और घर घर तक अक्षत कलश एवं निमंत्रण पत्र पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।इसी कड़ी में भोजपुर जिले के गांव गांव में जय श्री राम के उद्घोष से पूरा जिला राममय हो गया है। अक्षत कलश एवं आमंत्रण पत्र पहुंचाने को लेकर सामाजिक,राजनैतिक,सांस्कृतिक एवं धार्मिक क्षेत्र से जुड़े लोग घर घर तक पहुंचने लगे हैं।भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड स्थित लौहर श्रीपाल गांव में शनिवार को गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह ने पूरे गांव और गांव से जुड़े फरना पंचायत में अक्षत कलश एवं आमंत्रण पत्र वितरित किया।इस दौरान उन्होंने गांव के आनन्द कुमार सिंह एवं पंचायत के गोविंद पांडेय समेत सैकड़ों लोगों को अक्षत कलश एवं निमंत्रण पत्र भेंट किया।
भव्य राम मंदिर के निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे जिले में खुशी की लहर है और लोग उत्साह और उमंग के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन दीपावली मनाने की तैयारियों एवं अयोध्या पहुंचने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *