शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर जिले के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के विकास को एक बार फिर नई गति मिली है और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत एक साथ कई सड़कों के निर्माण का रास्ता हुआ है।बड़हरा में सड़कों के निर्माण की पहल स्थानीय भाजपा विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने की है और उनकी इस पहल के बाद एकबार फिर अब बड़हरा की सड़कों का कायाकल्प का कार्य प्रारम्भ हो गया है।
बड़हरा के भाजपा विधायक एवं राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्रीय विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से पांच करोड़ 84 लाख रुपये की लागत से करीब साढ़े पांच किलोमीटर लम्बे धोबहां सारसिवान वाया बसंतपुर रामपुर पथ एवं 14 करोड़ पांच लाख रुपये की लागत से करीब 14 किलोमीटर लम्बे कायमनगर से मानिकपुर राजापुर वाया डुमरिया मथुरापुर चकिया पथ का निर्माण होगा।वहीं मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पांच करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से लगभग 7 किलोमीटर लम्बे सबलपुर गजियापुर वाया नथमलपुर पथ, पांच करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से करीब साढ़े छः किलोमीटर लम्बे सलेमपुर सरैयां गजियापुर वाया जोकहरी पदमिनिया सिन्हा बांध पथ के साथ ही लगभग ढाई किलोमीटर लम्बे लौहर बखोरापुर पथ के चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा।इन सड़कों की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही बड़हरा में सड़कों के जाल बिछाने की दिशा में एक और नए अध्याय की शुरुआत होने जा रही है।उन्होंने बताया कि लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से बबुरा से बिंदगावां बांध के सड़क निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेज दिया गया है। जल्द ही यह प्रस्ताव भी स्वीकृत हो जाएगा और इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत भी हो जाएगी।
भाजपा विधायक श्री सिंह ने कहा कि एकवना भागड़ और नथमलपुर भागड़ में भी पुल बनाये जाएंगे।इस पुल के बन जाने से बड़हरा के दियारा इलाकों से छपरा तक की बेहतर कनेक्टिविटी मिल जाएगी जिससे बड़हरा के दियारा इलाके और छपरा जिले के नागरिकों एवं किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।खेती के विकास में भी बड़ी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि फरहदा दुर्गटोला पथ में पुल, बरजा में धर्मावती नदी पर पुल, पवट के पास भास नदी पर पुल सहित कुछ और पुलों के निर्माण का प्रस्ताव भी विभाग को भेजा गया है।इन पुलों के बन जाने से बड़हरा के दियारा इलाके समेत सुदूरवर्ती क्षेत्रों से प्रखंड मुख्यालय तक की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी और लोगों को प्रखंड एवं अंचल संबंधी कार्यो से लेकर अस्पताल व अन्य कई तरह के कार्यों को पूरा करने में बड़ी राहत मिल जाएगी।
उधर स्थानीय भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि बड़हरा के सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास को लेकर किये जा रहे उनके कार्यों से बड़हरा के गांव गांव और गली गली तक लगातार विकास की किरणें पहुंच रही है।