बक्सरः कायस्थ परिवार के जिला संयोजक अधिवक्ता सुमन श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की कलम दवात के अराध्य देव भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि यानी भैया दूज के दिन कायस्थ वंश में घर-घर होती है। कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि अबकी बार 14 नवम्बर 2923 को 2 बजे दिन से 15 नवम्बर 2023 को 2 बजे दिन तक रहेगा। इसलिए कायस्थ परिवार आचार्यो एवं पंडित जी से राय मशवरा करने के बाद 15 नवम्बर 2023 को 9 बजे सुबह से 2 बजे दिन तक लेखनी के जन्मदाता भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा करने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। कायस्थ लोग अपने अपने घरों में भगवान चित्रगुप्त जी की पूजा उनके तैलचित्र (फोटो)रखकर बड़ी धूमधाम से करते हैं और जहां भगवान चित्रगुप्त जी की प्रतिमा स्थापित है वहां भी कायस्थ परिवार अपने घर-घर में पूजा करने के बाद मंदिर में पहूंच कर सामूहिकपूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हैं इन साल कायस्थ परिवार के सदस्य अपने अपने घरों में पूजा करने के बाद मंदिर व जिला कार्यालय बक्सर में भी भगवान चित्रगुप्त महाराज जी की पूजा करने के पश्चात प्रसाद के रूप में दलित व जरूरत मंद बच्चों को प्रसाद के साथ साथ कापी कलम भी वितरण करेंगे!यह फैसला कायस्थपरिवार के अध्यक्ष सुरेन्द्र श्रीवास्तव प्रवक्ता अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव (डुमराँव) सचिव राजेश सिन्हा, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिन्हा, मीडिया प्रभारी सत्यम श्रीवास्तव, सांसकृतिक कार्यक्रम प्रभारी सतीश श्रीवास्तव ऊर्फ मनमीत, शशीभूषण लाल, आकाश राज, सुनील श्रीवास्तव कृष्णा लाल, सौरभ, एवं अन्य सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया!