रजत पाटीदार आउट हुए, आरसीबी को दूसरा झटका

खेल


नई दिल्लीः आईपीएल 2022 का 43वां मैच शनिवार को गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. गुजरात 14 अंकों के साथ टेबल टॉपर है, जबकि आरसीबी 10 अंकों के साथ 5वें स्थाेन पर है. प्लेलऑफ की उम्मीबदों को बचाए रखने के लिए आरसीबी के लिए जीत काफी जरूरी है और वो भी बड़े अंतर से. दरअसल आरसीबी का रन रेट -0.572 है और उससे ऊपर की बाकी टीमों का रन रेट उससे काफी बेहतर है. ऐसे में प्लेरऑफ के लिए रन रेट पर आरसीबी का पेंच फंस सकता है.
वहीं गुजरात की आरसीबी पर जीत के साथ ही प्ले ऑफ में जगह पक्कीए हो जाएगी. आज के मुकाबले पर हर किसी की नजर विराट कोहली पर होगी, जो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली इस सीजन में 9 मैचों में महज 128 रन ही बना सके और उनका सर्वश्रेष्ठं स्कोर 48 रन का रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *