पटना: बिहार में सियासी हलचल के बीच आरजेडी के सीनियर नेता शिवानंद तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल हमने सीएम नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अभी तक नीतीश जी ने समय नहीं दिया। उन्होंने कहा कि हमको विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश जी ऐसा गलती करेंगे।
“नीतीश कुमार कितनी बार जाएंगे”
शिवानंद तिवारी ने कहा कि अब समझने और जानने को रह क्या गया हैं। सब कुछ क्लियर है, जो दिख रहा है। नीतीश कुमार कितनी बार जाएंगे। क्या वह इतिहास बनाना चाहते है? अंतिम निर्णय आने दीजिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के चपरासी से नेता तक उनके लिए दरवाजा बंद कर दिया था, लेकिन वह किस मुंह से वहां जाएंगे यह तो वही बताएंगे। नीरज कुमार के बयान पर आरजेडी नेता ने कहा कि हम क्या बोले? नीतीश जी से हमने मिलने और बात करने का समय बार-बार मांगा। उन्होंने कहा कि नीतीश को नेता बनाने के लिए हमने क्या नहीं किया था। जॉर्ज से लड़कर हमने नीतीश जी के लिए बहुत कुछ किया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से पाला बदलने की अटकलें जोरों पर है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों में गहराती दरार के संकेतों के बीच जदयू प्रमुख के भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन में लौटने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अब फिर से भाजपा के साथ सरकार बनाएंगे और 28 जनवरी यानी रविवार को शपथ ले सकते हैं।