* असाधारण यात्रा,उद्यमिता,बेहतर प्रबंधन के क्षेत्र में समर्पण ने दिलायी संजीव को सम्मान
* कोरोनाकाल में भी अपने कर्मचारियों और सहयोगियों का साथ नहीं छोड़ा
पटनाः हिंदुस्तान प्राइड अवार्ड-2024 से नवाजे गए युवा उद्यमी संजीव श्रीवास्तव। दैनिक हिंदुस्तान अखबार के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संजीव श्रीवास्तव को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने सम्मानित किया। इस मौके पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि आप संजीव श्रीवास्तव जैसे युवा उद्यमियों की बदौलत बिहार की प्रगति हो रही है, लोगों को रोजगार से लेकर अपने सपनों का घर तक आसान किस्तों पर मुहैया करा रहे हैं।
संजीव श्रीवास्तव को यह सम्मान बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में पल्वी राज कंस्ट्रक्शन,ड्रीम पीआर होम्स प्रा.लि. एवं मीडिया के क्षेत्र में न्यूज पीआर के बेहतर प्रदर्शन के लिए दिया गया।
वहीं अपने संबोधन में पल्वी राज कंस्ट्रक्शन,ड्रीम पीआर होम्स प्रा.लि. एवं मीडिया के संयुक्त निदेशक संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर किसी का हो अपने सपनों का घर। जहां लोग अपने जीवन के दो पल सकून से गुजार सकें। आगे उन्होंने कहा कि हमने रिजनेबल दरों पर फ्लैट उपलब्ध कराया है और आगे भी इस कार्य को बढ़ाया जा रहा है।
न्यूज पीआर के सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने संजीव श्रीवास्तव जी को मिले इस सम्मान के लिए उन्हें बधाई दिया। साथ ही यह भी कहा कि हम सिर्फ अपने लिए नहीं जीते बल्कि हम समाज के हर लोगों को अपने परिवार की नजर से देखते हैं। कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ मीडिया हाउस चलाने के पीछे एक उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के साथ-साथ छोटी-बड़ी खबरों से लोगों को आगाह किया जाए।
*पटना में गोवा और सिंगापुर*
पटना बिहार की राजधानी है। यहां गोवा के पैटर्न पर गोवा सिटी और सिंगापुर की तरह खूबसूरत सिंगापुर पैलेस का रेरा अप्रुव्ड निर्माण कार्य जारी है। इसमें लोगों ने अपना-अपना फ्लैट भी बुक करा लिया है। अपने सपनों के घर को देखने के लिए तथा पटना में हर किसी को हो घर अपना के तहत अपने आशियाने को बसा रहे हैं और उनके सपनों को पल्वी राज कंस्ट्रक्शन,ड्रीम पीआर होम्स प्रा.लि. पूरा कर रहा है। इन अपार्टमेंटों की खास बात ये है कि सिर्फ अपने एक बैग के साथ आना है और सारी सुविधाओं को पाना है। अगर आपको विशेष जानकारी जरुरत हो तो इनके दफ्तर में जाकर समझ सकते है तथा लोकेशन विजिट भी कर सकते हैं।
*संजीव श्रीवास्तव और पूजा श्रीवास्तव की खासियत*
कोरोना काल में जहां सभी दफ्तरों को बंद रखने के आदेश हो चुके थे। आमदनी का जरिया लगभग ठप्प पड़ गया था। उस दौर में भी संजीव श्रीवास्तव और पूजा श्रीवास्तव ने अपने किसी कर्मचारी को नौकरी से नहीं निकाला और लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाते रहे। इनका बस इतना ही कहना था कि अगर हम सभी रहेंगे तभी दुनिया को अपनी नजरों से देखेंगे और सफल होंगे। जो आज हमारे साथ हैं हमारा कर्तव्य बनता है कि अपनी रोटी मिल बांटकर खाया जाए ताकि सबकी जिंदगी सुरक्षित एवं संरक्षित रह सके। जिंदगी में सिर्फ पैसा कमाना ही इनका उद्देश्य नहीं है बल्कि आत्मीयता के साथ एक दूसरे के लिए खड़ा रहना भी है। कोरोना का वो दौर गुजरा जिंदगी पटरी पर लौटी और आज की तारीख में कंपनी अपने मुकाम में सफल हो रही है, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।
संजीव श्रीवास्तव को दिया गया “हिंदुस्तान प्राइड अवार्ड-2024 उनकी असाधारण यात्रा और उद्यमिता और प्रबंधन के क्षेत्र में उनके द्वारा छोड़ी गई छाप का प्रमाण है। यह उत्कृष्टता के प्रति उनके समर्पण, उनकी विविध प्रतिभाओं और समाज के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।