नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक प्लेऑफ की दावेदार टीमों को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. तीन टीमों के लिए अगले दौर में जाना मुश्किल हो चुका है वहीं 7 टीमें हैं जो 16 अंकों पर रहते हुए लीग स्टेज खत्म कर सकती है. इसमें से राजस्थान रॉयल्स की टीम 16 अंकों तक पहुंच चुकी है. कोलकाता नाइटराइडर्स की दावेदारी भी प्लेऑफ के लिए मजबूत नजर आ रही है.
आईपीएल 2024 में अब तक सभी टीमों ने 10-10 मुकाबले खेल लिए हैं. इस वक्त टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है जिसने 16 अंक हासिल किए हैं. कोलकाता के पास 14 अंक है वो दूसरे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने 12-12 अंक हासिल किए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के पास 10-10 अंक हैं. इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने 8-8 अंक हासिल किए हैं. मुंबई इंडियंस के खाते में सिर्फ 6 अंक ही हैं
7 टीमें पहुंच सकती है 16 अंकों तक
टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 10 में से 7 टीमें ऐसी हैं जिनके पास 16 अंक या इससे आगे निकलने का मौका है. इसमें राजस्थान पहले ही 16 अंक हासिल कर चुकी है. कोलकाता, हैदराबाद, लखनऊ और चेन्नई ने 10 मैच खेले हैं और बाकी बचे 4 मैच जीतकर 16 अंक या इससे आगे निकल सकती है. दिल्ली और पंजाब की टीम अपने बचे सारे मैच जीत ले तो वह भी 16 अंकों तक पहुंच सकती है.
3 टीमें लगभग बाहर
अंक तालिका पर नजर डाले तो आरसीबी जिसने लगातार 6 मैच गंवाने के बाद जीत की हैट्रिक लगाई है वो सारे मैच जीतने के बाद भी 14 अंको तक ही पहुंच पाएगी. ऐसा ही हार गुजरात टाइटंस की टीम का है. अपने बचे 3 मुकाबले जीतने के बाद भी टीम 14 अंक तक ही पहुंचेगी. मुंबई का हाल सबसे खराब है क्योंकि उसके पास सिर्फ 3 मुकाबले हैं और सारे मैच जीतकर भी वह सिर्फ 12 अंकों तक ही पहुंचेगी.