माइक्रो फाइनेंस बैंक की लाभार्थी महिलाओं के बीच महिला संवाद का आयोजन कर आरके सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील
डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा(बिहार)
आरा लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार और देश के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की शानदार जीत सुनिश्चित करने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा जहां भोजपुर के शाहपुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ प्रचार करने पहुंचे वहीं आरा में एसीएफएल माइक्रो फाइनेंस बैंक की लाभार्थी महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के विकास की तस्वीर प्रस्तुत करते हुए आरा से आरके सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए आगामी एक जून को चुनाव के दिन कमल का बटन दबाने की अपील की।
सबसे पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरा संसदीय क्षेत्र की जनता से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों एवं देश के हित मे लिए गए साहसिक फैसलों की चर्चा करते हुए आरा से आरके सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि अबकी बार चार सौ पार करा दें पाक अधिकृत कश्मीर लेकर रहेंगे।उन्होंने लालू राबड़ी शासन के जंगलराज की भी चर्चा की और कहा कि राजद वाले एकबार फिर बिहार को जंगलराज में ले जाना चाहते हैं लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी की सरकार रहेगी बिहार में जंगलराज की पुनर्वापसी नही होने देंगे।उन्होंने आरके सिंह के विकास कार्यों की भी चर्चा की और कहा कि इनके कार्यों से आरा की जनता संतुष्ट है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि जंगलराज वालों को नही आने देना है। उन्होंने कहा कि बिहार में माफियाओं को जमींदोज करके सुशासन का राज स्थापित करेंगे।बिहार की चालीस की चालीस सीटें जीतेंगे और देश मे भाजपा चार सौ के आंकड़े के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने जा रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने वीर बांकुड़ा बाबू कुंवर सिंह की धरती को नमन करते हुए कहा कि बिहार की चालीस की चालीस और देश मे चार सौ पार के साथ हम जितने जा रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों और अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण,जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति,समान नागरिक संहिता जैसे साहसिक फैसलों से एनडीए की दुनिया मे साख बढ़ी है और पूरे देश मे भाजपा एवं एनडीए के पक्ष में लहर चल रही है।भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने जेपी नड्डा के मंच से दहाड़ते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों का लोहा मान रही है।किसान समृद्धि योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरी है और समय पर उनके खाते में सीधे पैसे आ रहे हैं।उज्जवला योजना से महिलाओं को फ्री गैस कनेक्सन मिल रहा है जो उनकी धुंआ मुक्त जिंदगी का आधार बना हुआ है।
उन्होंने आरा के मतदाताओं से आरके सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुस्लिम महिलाओं के लिए तीन तलाक जैसे कानून लाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को आजादी दी है।
एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह ने भी अपने विकास कार्यों का व्योरा प्रस्तुत किया और उनके पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की।
उधर आरा के माइक्रो फाइनेंस बैंक की लाभार्थी महिलाओं के बीच भाजपा और एनडीए के पक्ष में प्रचार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मैं अपने पिता,भाजपा के संस्थापक सदस्य और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के पदचिन्हों पर चल रहा हूँ।उन्होंने महिलाओं की आर्थिक आजादी के लिए माइक्रो फाइनेंस बैंक की स्थापना की जिससे आज हजारों महिलाएं आर्थिक सशक्तिकरण की बुनियाद खड़ी कर रही हैं।महिला सशक्तिकरण की दिशा में एसीएफएल माइक्रो फाइनेंस बैंक नया इतिहास लिख रहा है।बैंक की लाभार्थी महिलाओं से एनडीए उम्मीदवार आरके सिंह को मत देकर भारी बहुमत से जीत में अपना योगदान देने की ऋतुराज सिन्हा ने अपील की।