कोटाः राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय कोटा में नशामुक्त भारत अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुस्तकालय के सदस्य, पाठक, और कर्मचारीगण ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रतन कुमावत, पत्थर व्यवसायी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में बिगुल कुमार जैन, सेवानिवृत्त उप मुख्य अभियंता, तापीय परियोजना उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. राहुल कुमावत और एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर डॉ. दीपक कुमार श्रीवास्तव संभागीय पुस्तकालय अध्यक्ष ने सभी उपस्थितों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा, “आज हम एकजुट होकर नशामुक्त भारत अभियान के तहत यह प्रतिज्ञा लेते हैं कि न केवल हम अपने समुदाय, परिवार, और मित्रगण को, बल्कि स्वयं को भी नशामुक्त बनाएंगे। परिवर्तन की शुरुआत स्वयं से होती है, इसलिए आओ मिलकर अपने देश को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।”
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आशीष शर्मा, अजय सक्सेना, विजय शर्मा, आकाश कुमार रवि, मीनाक्षी कोली, धर्मेंद्र अग्रवाल, आस्था गुप्ता, सोहा अंसारी, धीरज वेष्णव, लक्ष्मी जंगम, यतीश कुमार सक्सेना, अनुराग सिंह, अनीता कुमारी, प्रियांशु नागर, गौरव नागर, दर्पण साहू, अक्षय नागर, लवलेश शर्मा, विनय प्रताप सिंह, यशवंत नागर, तनु रानी, कौसर नाज, नवीन शर्मा, ज्योति साहू, कन्हैया लाल, और हेमलता सोनी जैसे अनेक पाठकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने देश को नशामुक्त बनाने के इस संकल्प को साकार करने का प्रण लिया। शपथ ग्रहण समारोह मे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियो का कार्यक्रम संयोजिका डॉ शशि जैन ने आभार जताया |