मझौआ में मृतक के परिजनों को मुआवजे को लेकर डीएम से मिले भाजपा नेता आनंद रमन, मदद का दिलाया भरोसा

देश

आराः आरा अंतर्गत मझौआ हवाई अड्डे पर विगत दिनों एक घटना हुई थी जिस घटना के दौरान तीन नवजात युवा बच्चों की डूब जाने से मौत हो गई थी।

मौत के बाद भारतीय जनता पार्टी ( युवा मोर्चा ) के पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं भाजपा नेता आनंद रमन उर्फ रमन सिंह ने शोकाकुल परिवारों से मुलाकात किया था मुलाकात के बाद सभी परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया था।

उसी कड़ी में भाजपा नेता आनंद रमन उर्फ रमन सिंह ने आज भोजपुर जिला के जिला अधिकारी राजकुमार से मुलाकात किया और उन परिवारों को मिलने वाले मुआवजे के लिए बात करते हुए उन्होंने आरा के केंद्रीय विद्यालय को दो शिफ्ट में संचालन करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

भाजपा नेता ने कहा एनडीए की सरकार हमारे बिहार में डबल इंजन की सरकार है और इस सरकार में जनता से जुड़ी हर समस्या को समाधान करने का प्रयासरत रहूंगा।

परिवारों में पिपरपाती निवासी बासुकिनाथ पांडेय के सुपुत्र अनिकेश पांडेय मझौआ से समरेंद्र सिंह जी के पुत्र शुभम कुमार एवं अरविंद कुमार शुक्ल के सुपुत्र अतुल कुमार शुक्ल इस दुर्घटना में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *