उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित हुए  325 शिक्षक 

देश

डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के पूर्व संध्या ( शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या ) के अवसर पर होटल मैत्रया इन,बोरिंग रोड,पटना में  शिक्षा,खेल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 325 प्राचार्य,प्राचार्या,शिक्षकों,शिक्षाविदों एवं समाजसेवियों को भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के अध्यक्ष -सह- बिहार विधान परिषद में पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों के प्रतिनिधि विधान पार्षद प्रो.(डॉ.) नवल किशोर यादव द्वारा “उत्कृष्ट सेवा सम्मान” से सम्मानित किया गया। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह की शुरुआत बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव व विशिष्ट अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.वीरेन्द्र नारायण यादव,बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष -सह- प्रवक्ता,भाजपा बिहार प्रदेश,प्रो.सुहेली मेहता, प्रो.मिथिलेश कुमार तिवारी,कार्यकारीअध्यक्ष,पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ,पूर्व प्राचार्य मणिशंकर प्रसाद,पूर्व प्राचार्या कृष्णा सिंह,शांति सिंह,निदेशक, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ पवन कुमार केजरीवाल,शिक्षाविद गुरु रहमान ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सम्मान समारोह में शिक्षकों को संबोधित करते हुए उदघाटनकर्ता प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि शिक्षक समाज के लिए आइना की तरह हैं। शिक्षक ही हमारे अंदर समाज कल्याण की भावना जागृत करते हैं। सरकारी स्कूल के शिक्षक बेहतर हैं। सहयोग के नाम पर पदाधिकारियों द्वारा अपने पॉवर का दुरुपयोग किया जाना खेदजनक है। सरकार को शिक्षकों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। विद्यालय का समय 10 से 4 बजे तक होना अतिआवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 900 करोड़ का लूट हुआ है जो जांच का विषय है। भारतीय मान्यताओं के अनुसार शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊंचा माना गया है। क्योंकि शिक्षक ही हमें सही या गलत के मार्ग का चयन करना सीखाते है। शिक्षक को भगवान से भी बड़ा दर्जा दिया गया है। कबीर कहते हैं गुरु गोविंद दोऊ खड़े काको लागू पांव,बलिहारि गुरु आपनो गोविंद दियो बताय। शिक्षक हमेशा सच्चे पथ प्रदर्शक का काम करते हैं।

इसलिए हम यह कह सकते है कि शिक्षक अपने शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक होते हैं। शिक्षक समाज के लिए आदर्श होते हैं। राज्य सरकार रोज नये-नये कानून व मापदंड बनाकर शिक्षकों को तौलने का कार्य कर रही है। सरकार पहले विद्यालय के आधारभूत संरचनाओं को दुरुस्त करें। 
विशिष्ट अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि शिक्षकों को पढ़ाने से बड़ा कोई काम नहीं। पढ़ाने का सुख अन्य कोई काम मे नहीं।

बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष-सह-भाजपा प्रवक्ता प्रो.सुहेली मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो.नवल किशोर यादव द्वारा यह सम्मान समारोह विगत कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के प्रयास से कार्यक्रम में शिक्षकों के अलावे खेल व समाज सेवा के क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले गुरुओं को सम्मानित किया जाना गौरव की बात है। शिक्षक मान-सम्मान के प्यासे होते हैं।

शिक्षाविद गुरु रहमान ने कहा कि शिक्षा पूरी तरह से व्यवसाय हो गया है। शिक्षा क्रय विक्रय की चीज हो गयी है जो छात्र व शिक्षकों के लिए सही नहीं है।
अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजन सचिव-सह-बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने पुष्प गुच्छ,अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा,पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,प्राचार्या डॉ.मुसर्रत जहाँ,डॉ.फैज अहमद,मीना कुमारी,शिव नारायण पाल,संतोष श्रीवास्तव,नेहा रानी सहित अनेक शिक्षाविद उपस्थित थे। मंच संचालन शिक्षिका डॉ.सिंधु कुमारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *