कहा- अब बिहार में ही होगा गंभीर रोगों का इलाज
भागलपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को भागलपुर में दो सौ करोड़ रुपए की लागत से बने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और मंत्री जयंत राज सहित कई नेता मौजूद रहे।
अब लोगों को पटना या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा’
वहीं, सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इस अस्पताल के चालू होने से गंभीर रोगों के इलाज के लिए भागलपुर सहित आसपास के जिलों के लोगों को पटना या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केन्द्र सरकार कृत-संकल्पित है और अब बिहार में ही गंभीर रोगों का इलाज होगा।
सभी असाध्य बीमारियों का होगा इलाज’
केंद्रीय स्वास्थ्य ने कहा कि बिहार वासियों के लिए यह सौभाग्य की बात है कि भागलपुर सहित चार जगहों पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ हो रहा है। इन अस्पतालों में हाईटेक हेल्थ फैसिलिटी मिलेगी और सभी असाध्य बीमारियों का इलाज होगा।