पटनाः गैस्ट्रो मेडिकेयर सेंटर, पाटलिपुत्र में रोटरी क्लब ऑफ़ चाणक्य द्वारा स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेसर, हेपेटाइटिस तथा फिनो सस्कैन की सेवा 100 से आधिक लोगों को निःशुल्क प्रदान किया गया। यहां आए लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का स्वास्थ्य को लेकर किए जाने वाले आयोजन से सभी को लाभ मिल रहा है। वहीं रोटरी क्लब प्रेसिडेंट डॉ विनीता त्रिवेदी ने कहा कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देना और स्वस्थ रखना है। हम आए दिन संस्था के माध्यम लोगों की सुविधा और सहुलियत के अनुसार शिविर लगाकर सेवा करते हैं ताकि हर किसी को सुविधाएं प्राप्त हो सकें। वहीं वाइस प्रेसिडेंट डॉ. मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि हमें मानवता की सेवा में काफी आनंद आता है जब लोग स्वस्थ होते हैं तो हमें लगता है कि हमने जिस सेवा के प्रोफेशन को चुना है वाकई बहुत ही बेहतर है।
इस मौके पर शिविर में रोटरी क्लब प्रेसिडेंट डॉ विनीता त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. मनोज कुमार, वाइस प्रेसिडेंट मोनी त्रिपाठी, वाइस प्रेसिडेंट अर्चना जैन तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।