भोजपुर के डीएम ने तय समय सीमा के भीतर दाखिल खारिज के मामलों को निष्पादित करने का दिया आदेश

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन एवं आधार सीडिंग के लंबित मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन सुनिश्चित किया जाय. उन्होंने परिमार्जन से संबंधित आवेदनों के निष्पादन के लिए कैंप मोड में कार्य करने का निर्देश दिया और कहा कि सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान हो. ऐसा इसलिए कि आम नागरिकों को समय पर राजस्व सेवाएं प्राप्त हो सकें. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लंबित मामलों के निष्पादन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि भविष्य में न्यूनतम परिवाद उत्पन्न हों.डीएम ने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ताओं को निर्देश दिया कि वे संबंधित कार्यों का सतत अनुश्रवण करें और समयबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करें.इसके साथ ही “अभियान बसेरा” के अंतर्गत पर्चा वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को दिए गए.
इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता,सभी अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *