बिक्रमगंज में आरा – रांची एक्सप्रेस का ठहराव होने से यात्रियों में खुशी की लहर, पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने हरी झंडी दिखाकर बिक्रमगंज से ट्रेन को किया रवाना

देश

शाहाबाद ब्यूरो
रेल मंत्री के आदेश के बावजूद बिक्रमगंज में आरा -रांची एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं किये जाने के बाद लोगों के उमड़ते जनआक्रोश को देखते हुए रेल विभाग ने शुक्रवार से आरा -रांची एक्सप्रेस का बिक्रमगंज में ठहराव दे दिया है. शुक्रवार को रेलवे ने जैसे ही ट्रेन ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर सूचना जारी की तो बड़ी संख्या में स्थानीय लोग बिक्रमगंज स्टेशन पहुँच गए. गाड़ी संख्या 18640/39 आरा-रांची एक्सप्रेस का ठहराव बिक्रमगंज स्टेशन पर हुआ तो लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जिंदाबाद के खूब नारे भी लगे. रेल मंत्रालय ने लोगों की मांग पर गाड़ी संख्या 13249/50 पटना-भभुआ इंटरसिटी का ठहराव संझौली हॉल्ट पर भी शुरू कर दिया है.दोनों ही स्थानों पर ट्रेनों के ठहराव की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे.
रेलवे के इस निर्णय का स्थानीय स्तर पर स्वागत किया गया है. बिक्रमगंज स्टेशन पर आयोजित एक छोटे कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संझौली हॉल्ट पर भी इसी तरह का आयोजन हुआ. रेलवे के अनुसार यह निर्णय क्षेत्रीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे और स्थानीय पुलिस बल के जवान तैनात रहे. इनमें अवर निरीक्षक निर्मल कुमार आजाद और सहायक अवर निरीक्षक आर. पी. मिश्र सहित अन्य कर्मी शामिल थे. रेलवे सुरक्षा बल, सासाराम पोस्ट के अंतर्गत यह पूरा कार्यक्रम बिक्रमगंज ओपी क्षेत्र में शांतिपूर्वक एवं उत्साह और उमंग के बीच संपन्न हुआ.अधिकारियों का कहना है कि ठहराव से यात्रियों को नजदीकी स्टेशनों तक पहुंचने में सुविधा मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *