पटना : पूर्व सांसद सुभाष यादव ने राजधानी पटना के विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर बिहार की तरक्की एवं खुशहाली की कामना की| आज शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां दुर्गा के नौ रुपों में महागौरी की पूजा होती है| यह पूजा बिहार समेत पूरे देश में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है| इस अवसर पर एक ओर जहां विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण कर श्रद्धालुगण ‘मां दुर्गा’ के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट कर परिवार एवं सगे-संबंधियों की कुशलता का कामना कर रहे हैं| वहीं पूर्व सांसद सुभाष यादव अपनी धर्मपत्नी एवं सुपुत्र रणधीर यादव के साथ माँ भगवती के दरबार में हाजिरी लगाकर लोक-कल्याण की कामना की एवं माँ दुर्गा का आशीर्वाद लिया|
पूर्व सांसद सुभाष यादव ने दानापुर के सगुना मोड़ से लेकर डाक बंगला चौराहा एवं अन्य स्थानों के विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा करते हुए माता के दर्शन किए और आरती तथा पूजन अनुष्ठान में शामिल हुए| डाक बंगला चौराहा पर माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना के क्रम में पूर्व सांसद सुभाष यादव की वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ0 प्रेम कुमार से मुलाक़ात हुई जहां दोनों नेताओं ने एक दूसरे का कुशलक्षेम पूछा|
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए सुभाष यादव ने कहा कि माँ दुर्गा की कृपा से पूरे बिहार और देश में शांति और भाईचारा बना रहे यही माँ शेरावाली से मेरी प्रार्थना है। इस तरह के अवसर हमें एक-दूसरे के साथ जुड़ने और समाज की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देते हैं। सभी मिलजुलकर शांति और आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाएं| दुर्गा पूजा का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है|
पूर्व सांसद ने कहा कि यह त्योहार लोगों की एकजुटता और सांस्कृतिक सद्भाव को बढ़ावा देता है| मां अंबे सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें| बिहारवासियों से अपील करते हुए उन्होने कहा कि वे आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को बनाए रखें ताकि समाज में सुकून और खुशहाली का वातावरण निरंतर बना रहे| इस अवसर पर हमें मां दुर्गा से प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हम सभी के जीवन में खुशियों का संचार कर आपसी प्रेम और सद्भाव की भावना जागृत करें|