बिहार के गौरवशाली इतिहास की पुनर्वापसी के लिए तरारी में कमल खिलाएं:ऋतुराज सिन्हा

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर, आरा (बिहार)
भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत की रिकॉर्डतोड़ जीत सुनिश्चित करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने तूफानी दौरा कर धुंआधार चुनाव प्रचार किया. सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन और अंतिम समय तक  भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने मतदाताओं को एनडीए के पक्ष में गोलबंद कर कमल के फूल पर बटन दबा कर बिहार के तरक्की और विकास में अपना समर्थन और योगदान देने की अपील की.उन्होंने  सहार प्रखंड के एकवारी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ नथूना बाबा के आवास पर पहुंचकर वहां मौजूद सैकड़ो लोगों से संवाद स्थापित किया और सघन जनसम्पर्क कर एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत की शानदार जीत सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में अमन, चैन और सुशासन का राज स्थापित करने वाली एनडीए सरकार को और अधिक ताकत देने के लिए तरारी में कमल खिलाने की अपील की.चुनाव प्रचार के क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा के सहार पहुँचने पर भाजयुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ऋतुराज सिन्हा जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा सहार बस स्टैंड का इलाका गूंज उठा.
तरारी विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन भी भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा के चुनावी जनसम्पर्क और सभाओं में जगह जगह भारी भीड़ उमड़ी और उन्हें देखने और सुनने को लेकर लोग घंटो उनका इंतजार करते रहे. शाहाबाद जनपद के लाल ऋतुराज सिन्हा का दीदार करने को लेकर  लोग खूब बेताब देखे गए.खासकर युवाओं का  गजब का उत्साह देखा गया.
चुनाव प्रचार के दौरान हर जगह मतदाताओं ने ऋतुराज सिन्हा को भरोसा दिलाया कि आपकी मेहनत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और तरारी से एनडीए उम्मीदवार को जिताने के लिए जी जान लगा देंगे. एक एक बूथ जीतेंगे और तरारी में कमल खिलाकर पूरे क्षेत्र में भगवा लहरा देंगे. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने भी तरारी के मतदाताओं  और एनडीए कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि आपके मान सम्मान को कम नहीं होने देंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा के साथ सहार प्रखंड के अंधारी ग्राम पंचायत के मुखिया विजय सिंह पूरे दिन चुनाव प्रचार में साथ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *