पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कार्यों को मिल रहा अपार समर्थन, चारों सीटों पर विजय पताका लहराएगा एनडीए:ऋतुराज सिन्हा

देश

डॉ. सुरेन्द्र सागर
बिहार में चार  सीटों पर होने वाले विधानसभा के उप चुनाव को लेकर धुंआधार चुनाव प्रचार करने के बाद वापस पटना लौटे भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि सभी चार की चार सीटों पर एनडीए की ऐतिहासिक और अभूतपूर्व जीत होगी. बिहार की चारों सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में एनडीए की शानदार जीत होगी. उन्होंने राज्य की सभी चारों सीटों पर अपने धुंआधार चुनाव प्रचार अभियान को खत्म करने के बाद दावा किया है कि जनता के अपार समर्थन और उत्साह को देखने के बाद अब स्पष्ट हो चुका है कि सभी सीटों पर एनडीए की रिकॉर्डतोड़ जीत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक फैसलों और देश हित में लगातार किये जा रहे कार्यों के साथ ही बिहार में एनडीए की अगुवाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के न्याय के साथ किये जा रहे विकास का असर जनता पर साफ देखा जा रहा है. लोग अब राज्य और देश की तरक्की और विकास चाहते हैं. लालू राबड़ी के शासन काल और नब्बे के दशक को याद कर लोग सिहर उठते हैं. भोजपुर, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, गया समेत बिहार में हुए सामूहिक नरसंहारों और जंगलराज को लोग आज तक भूल नहीं पाए हैं.सड़क, शिक्षा, अस्पताल,बिजली, पानी की चिंता तब की राजद सरकार को नहीं थी. तब दिन दहाड़े स्कूली बच्चों, डाक्टरों और व्यवसाईयों का अपहरण उद्योग बन चुका था. हत्या, लूट, रंगदारी आम बात हो गई थी. सूर्य के अस्त होते ही दुकानों के शटर गीर जाते थे और लोगों का घरों से बाहर निकलना खतरों से खाली नहीं था. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान चारों सीटों पर जनता का मन मिजाज दिखा और लोग किसी भी कीमत पर जंगलराज वालों की पुनर्वापसी नहीं चाहते.ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि बिहार की रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज सीटों पर एनडीए जीत का परचम लहराने को बेताब है. इन सभी चार सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसिक फैसलों,जनकल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों से जनता को मिल रहे लाभ का डंका बज रहा है. सभी चार सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के  किये जा रहे विकास के कार्य और बिहार के गौरवशाली इतिहास की पुनर्वापसी के लिए किये जा रहे कार्यों को समर्थन मिल रहा है. उन्होंने चुनाव प्रचार खत्म कर वापस पटना लौटने पर कहा कि बिहार में सभी चार सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों की अप्रत्याशित वोटों के अंतर से जीत होने जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *