पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के गांव बहियारा आएंगे विश्वविख्यात मिलेट्समैन डॉ. खादर वली, 25 नवंबर को श्री धान्य से गावों को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाने और बिना दवा के सभी रोगों के उपचार का देंगे मंत्र

देश

आरा कार्यालय
विश्व प्रसिद्ध मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादर वली का भोजपुर आगमन कई मायनों में ऐतिहासिक  होगा. आहार में बदलाव कर  बिना दवा के सभी तरह के बिमारियों को खत्म करने और स्वस्थ जीवन जीने की दिशा में डॉ. खादर वली का प्रस्तावित व्याख्यान स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति का ध्वज वाहक बनेगा. पूर्व राज्यसभा सांसद, एशिया की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के संस्थापक एवं ग्रुप चेयरमैन,आद्या ऑर्गेनिक,आईआईएसएसएम,इंडियन पब्लिक स्कूल, अवसर ट्रस्ट जैसी कई संस्थाओं के संस्थापक डॉ. आरके सिन्हा की पहल पर उनके भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड स्थित बहियारा गांव के पैतृक आवास पर 25 नवंबर 2024 को विश्व विख्यात मिलेट्स मैन डॉ. खादर वली का व्याख्यान होगा.
डॉ.खादर वली विश्व भर के एकमात्र ऐसे वैज्ञानिक हैं जिन्होंने अपने अनुसंधानों से पूरी तरह सिद्ध करके दिखाया है कि डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायरॉयड , हृदय रोग , लीवर , किडनी या कैंसर जैसी सभी गंभीर बिमारियों का उपचार बिना दवाई के सिर्फ खान पान में सटीक बदलाव करके सम्भव है. उन्होंने साबित किया है कि सभी बिमारियों का कारण खान पान की अशुद्धि है और ऐसी सभी बिमारियों का उपचार बिना दवा के सिर्फ आहार में बदलाव करके किया जा सकता है.
डॉ. खादर वली न सिर्फ इसे लेकर व्याख्यान देते हैं बल्कि प्रति वर्ष  हजारों असाध्य बीमारियों के रोगियों को आहार में सटीक बदलाव कराकर पूर्णतः रोगमुक्त करके सिद्ध भी करते हैं.

विश्व प्रसिद्ध मिलेट्समैन पद्मश्री खादर वली का कार्यक्रम – दिनांक -25 नवंबर 2024 को सुबह सबसे पहले
सुबह 9 बजे से 9:10 तक ज्ञान मोहन जी द्वारा कार्यक्रम के आयोजक पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा, विश्वविख्यात मिलेट्समैन पद्मश्री डॉ. खादर वली और आगत अतिथियों एवं व्याख्यान में शामिल होने वाले वाले लोगों का स्वागत किया जायेगा.इसके बाद 9:10 से 9:30 बजे तक पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा द्वारा उद्घाटन भाषण होगा.उद्घाटन भाषण के तुरंत बाद मिलेट्समैन डॉ. खादर वली व्याख्यान के कार्यक्रम में शामिल लोगों को मिलेट्स के बारे में बताएँगे. 9:30 से 10:00 बजे तक मिलेट्स की परिभाषा और इतिहास पर भी प्रकाश डालेंगे. वे बताएँगे कि अन्य आहार से मिलेट्स किस प्रकार अलग आहार है.साथ ही सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे के बीच डॉ. खादर वली जीवों के स्वास्थ्य, पर्यावरण और स्वास्थ्य,सभी बिमारियों का मूल कारण अम्बाली असंतुलन, ग्लूकोज असंतुलन,माइक्रोबियल असंतुलन,हार्मोनल असंतुलन,मधुमेह, ह्रदय,थायरायड,कैंसर और प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से व्याख्यान देंगे.साथ ही 11:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक डॉ. खादर वली बाजड़ा आदि मिलेट्स की खेती के तरीके, अवसर और चुनौतियाँ विषय पर विस्तार में व्याख्यान देंगे.
पुनः 1:45 से 2:45 बजे तक मिलेट्समैन डॉ. खादर वली गावों के सतत विकास और श्री धान्य से गावों को समृद्ध बनाने का मुलमंत्र भी देंगे.वही 2:45 से 3:15 बजे तक प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम आयोजित होगा और अंत में 3:15 बजे से 3:30 बजे तक डॉ. आरके सिन्हा और डॉ. खादर वली की समापन टिप्पणी होगी. अपराह्न 1:00 बजे से 1:45 बजे तक  लंच ब्रेक होगा. इस दौरान सभी आगत  अतिथियों एवं  आमंत्रित सदस्यों को मिलेट्स से बने सुस्वादु भोजन एवं व्यंजन खिलाये जायेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *