IIM वाला एजुकेशन फेयर की तैयारी पूरी

देश


पटना: बिहार शिक्षा जगत में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले शिक्षाविद डॉ सुनील कुमार सिंह के द्वारा संचालित आईआईएम वाला कोचिंग इंस्टीट्यूट बिहार झारखंड के स्टूडेंट्स की पहली पसन्द बन चुकी है। कैट, आईपीमैट, क्लैट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आईआईएम वाला भारत के प्रतिष्ठित कोचिंग में शुमार है।
30 नवंबर को पटना के प्रसिद्ध होटल मौर्या ( गांधी मैदान) मे आईआईएम वाला के बैनर तले एजुकेशन फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारत के सभी बड़े और प्रतिष्ठित कॉलेज और यूनिवर्सिटीज शामिल होंगे।_
डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आईआईएम वाला एजुकेशन फेयर को आयोजित करने मे अपने स्टूडेंट्स का काफी सहयोग मिल रहा है खास कर छात्राओं का इस आयोजन मे उत्साह और सहयोग सराहनीय है।डॉ सुनील ने बताया की ऐसे आयोजन मे स्टूडेंट्स के शामिल होने सेउनका मैनेजेरियल स्किल काफी बढ़ जाता है।
भारत के प्रतिष्ठित मैनेजमेंट कॉलेज आईआईएम काशीपुर से प्रबंधन की पढ़ाई कर चुके डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे एजुकेशन फेयर कराने का उद्देश्य स्टूडेंट्स को अपने शहर में रह कर हीं देश के नाम – चीन संस्थानों से रूबरू हो कर संपूर्ण जानकारी मिल जाती है।
शिक्षा और खेल मे विशिष्ठ योगदान के लिए कई राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके डॉ सुनील सिंह पिछले 24 वर्षों से कॉमर्स विषयों में अग्रणी कोचिंग जेनिथ कॉमर्स एकेडमी के भी निदेशक हैं |
एजुकेशन फेयर के पूर्व 28 नवंबर ( बृहस्पतिवार) को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे डॉ सुनील के द्वारा फेयर में शामिल होने वाले आईटीएम नवी मुंबई, जिम्स ग्रेटर नोएडा, एक्यूरेट ग्रेटर नोएडा, जी एल बजाज ग्रेटर नोएडा, आईएसबी एंड एम पुणे, पिंपरी चिंचवाड़ यूनिवर्सिटी पुणे, एलायंस यूनिवर्सिटी बैंगलोर, शांति बिजनेस स्कूल अहमदाबाद, संदीप यूनिवर्सिटी नासिक/ मधुबनी, एएसएम आईबीएमआर पुणे, एसआरएम यूनिवर्सिटी सोनीपत, यूपीईस देहरादून, जी डी गोयनका यूनिवर्सिटी गुड़गांव, एमिटी यूनिवर्सिटी पटना, जिनवाणी मैनेजमेंट कॉलेज आरा, बिहार, आर एल तिवारी मुंबई , मानव रचना फरीदाबाद हरियाणा , की घोषणा की गई।
आईआईएम वाला एजुकेशन फेयर को सफलता पूर्वक आयोजित करने वाले सदस्यों मे निकिता , वर्षा सिंह, साक्षी सिंह, निशा भारती, प्रीति, अदिति राज, युवराज सिंह, मौली सिंह, पूर्वी, प्रियदर्शी, शिवाजी प्रताप, प्रियम कुमार, अहाना सहाय, सोनम ,विकास कुमार, शिखा, रिया, उजमा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *