अरियांव गांव में डोर टू डोर नालसा, बालसा की विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

देश

डुमरांव- अरियांव पंचायत के गांवों में डोर टू डोर कार्यक्रम के माध्यम से पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं पीएलवी अनिशा भारती द्वारा लोगों को नालसा-बालसा की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के जिला एवं सेशन जज सह अध्यक्ष हर्षित सिंह एवं अवर न्यायाधीश सह सचिव नेहा दयाल के मार्गदर्शन में किया गया।
इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को नालसा,बालसा,बाल विवाह रोकथाम, तस्करी, यौन शोषण पीड़ितों ,एसिड अटैक,शिक्षा का अधिकार आदि सहित 14 दिसम्बर 2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक किया गया।
पैनल अधिवक्ता मनोज श्रीवास्तव ने नालसा की तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवा योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी गयी।साथ ही कहा कि सभी आयु समूह की महिलाओं को शामिल करते हुए अवैध व्यापार की पीड़ितों, बच्चों एवं वयस्कों को प्रत्येक स्तर पर रोकथाम, बचाव,पुनर्वास के लिए विधिक सहायता प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि पिछड़े समुहों के लिए आर्थिक एवं सामाजिक मार्ग प्रदान किया जाये ताकि वे सामाजिक रूप से जुड़ सकें।इस योजना के अंतर्गत महिलाओं, बच्चों, वयस्क जो अवैध व्यापार से लाये गये हैं,स्वैच्छिक यौनकर्मी आदि को यौन शोषण पीड़ित होना बताया गया है। मौके पर लालबाबू,लड्डू कुमार, सुभाष गोस्वामी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *