पटनाः बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक डीपी ओझा का निधन हो गया है। डीजीप रहते लालू यादव और शहाबुद्दीन की नाक में दम कर देने वाले ओझा कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
डीजीपी कार्यकाल के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और सीवान के सांसद मो. शहाबुद्दीन की नाक में कर देने वाले ओझा कुछ दिनों से इधर बीमार चल रहे थे। भारतीय पुलिस सेवा से वीआरएस लेने के बाद से पटना में ही रहे थे डीपी ओझा।