सोनपुर मेला में मनीषा के अपने गीतों से लोगों को खूब झूमाया

देश

पटना : एशिया का प्रसिद्ध मेला सोनपुर अपने परवान पर है। ऐसे में कलाकारों का भी यहां निरंतर प्रस्तुति हो रही है। देश विदेश में भोजपुरी लोकगीतों का परचम लहरा रही सुप्रसिद्ध लोकगायिका मनीषा श्रीवास्तव ने सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को खूब झूमाया।
विदित हो कि सोनपुर मेला एक ऐतिहासिक मेला है जो एशिया महादेश का सबसे बड़ा मेला है। यहां स्थानीय तथा राष्ट्रीय स्तर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।‌ मनीषा श्रीवास्तव आज भोजपुरी लोकगीतों में एक अलग पहचान बनाते हुए निरंतर भोजपुरी गीतों को नई ऊंचाई प्रदान कर रही‌ हैं।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार ने उन्हें सोनपुर मेला में आमंत्रित किया था जहां भोजपुरी के विभिन्न विधा के गीतों को गा कर उपस्थित श्रोताओं को मनीषा ने खूब झूमाया। सोनपुर मेला हो और बाबा हरिहरनाथ को याद न किया जाय कैसे हो सकता है। मनीषा ने बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में होली खेले का तान जब छेड़ा तो लोग वाह वाह करने लगे। वहीं जब विवाह गीत आजु जनकपुर में माड़वा गाया तो सब लोग भाव विभोर हो गये।‌ बेटी चाओ बेटी पढ़ाओ नारा को बुलंद करती‌ उनकी‌ गीत हमरा बेटी होई त तोहरा के बुलाईब ननदो पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये। इसके अलावे भोजपुरी के विभिन्न विधा के गीत गाया जहां लोग खूब‌ मस्ती से सुनते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *