पटना में सरस मेला 12 से 26 दिसंबर तक, मेले को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारी

देश

* जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बिहार सरस मेला के आयोजन के संबंध में बैठक हुई

* अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित कर कार्य करने का डीएम ने दिया निर्देश

* उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंः डीएम

पटना: जिलाधिकारी, पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ’’बिहार सरस मेला’’ के आयोजन के संबंध में बैठक हुई। विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, जीविका द्वारा इस मेला का आयोजन 12 दिसम्बर से 26 दिसंबर, 2024 तक गांधी मैदान, पटना में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण उद्यमिता को प्रोत्साहन करना है। इस अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी संबंधित पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेंगे।

बैठक में जीविका के विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बिहार सरस मेला के आयोजन के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि मेला सुबह 10 बजे से सायं 8 बजे तक चलेगा। सरस मेला परिसर में लगभग 560 स्टॉल लगाया जाएगा।

नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि बिहार सरस मेला, 2024 भी जीरो वेस्ट इवेंट रहेगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा सभी व्यवस्था की गई है।

बैठक में सरस मेला के आयोजन के दौरान गांधी मैदान और आस-पास विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन व्यवस्था, पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता एवं स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों के जिला-स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) को समुचित संख्या में दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। नियंत्रण कक्ष के द्वारा निगरानी की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा क्रियाशील रहेगा। सिविल सर्जन दो शिफ्ट में मेडिकल टीम तैनात रखेंगे। प्रत्येक टीम में एक डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ तथा एंबुलेंस रहेगा। डीएम डॉ. सिंह ने नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पूरे परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। पुरूष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, मोबाईल ट्वायलेट, पिंक ट्वायलेट के साथ-साथ पेयजल की अच्छी सुविधा रहेगी। पीएचईडी द्वारा 02 वाटर टैंकर एवं 04 वाटर एटीएम लगाया जाएगा। परिसर में हाई-मास्ट लाइट क्रियाशील रहेगा। जिला अग्निशमन अधिकारी को फायर ब्रिगेड दो टीम तैनात रखने का निर्देश दिया गया। यातायात पुलिस द्वारा पार्किंग सहित यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाएगी। अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन द्वारा एसडीआरएफ टीम को तैनात किया जाएगा। आकस्मिक निकासी/इवैकुएशन प्लान की भी व्यवस्था रखने का निदेश दिया गया। हेल्प डेस्क क्रियाशील रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया।

सरस मेला में पैदल आने वाले गाँधी मैदान के गेट नं. 04 से प्रवेश करेंगे। वाहन से आने वालों का प्रवेश गेट नं. 10 से होगा।

गौरतलब है कि बिहार सरस मेला राष्ट्रीय स्तर पर लगने वाला बृहद आयोजन है। इस मेला में देश के लगभग सभी राज्यों से, स्वयं सहायता समूह से जुड़ी ग्रामीण महिला शिल्पकार एवं स्वरोजगारी अपने-अपने प्रदेशों के लोक कला, शिल्प एवं उत्पाद को लेकर उपस्थित होते है। इसके साथ ही विभिन्न विभागों, संस्थानों एवं बैंको के स्टॉल से आगंतुकों को विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है । प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं। मेला में फूड कोर्ट, फन जोन, आधार कार्ड निर्माण काउंटर, मोबाईल एटीएम, कैशलेस पेमेंट काउंटर इत्यादि रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा। दिनभर विविध तरह की गतिविधि होगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना समीर सौरभ, सिविल सर्जन, पटना डॉ. मिथिलेश्वर कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश रौशन, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, पटना मुकेश साशमल एवं अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *