जागरण कल्याण भारती और अन्य संस्थाओं ने बाल विवाह, बाल शोषण, मानव तस्करी और लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ जनसंवाद एवं रैली का आयोजन

देश
  • विश्व मानवाधिकार दिवस पर नरपतगंज में बाल अधिकारों और समाजिक समस्याओं पर जागरूकता कार्यक्रम

नरपतगंज (अररिया)- विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय नरपतगंज में बाल अधिकारों और सामाजिक मुद्दों पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन, जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी रविंद्र कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष सन्नू कुमारी, बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी लली रावत और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलबी विनय कुमार ठाकुर ने की। कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।

कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह, बाल शोषण, मानव तस्करी, बाल श्रम, ड्रॉप आउट बच्चों को विद्यालय से जोड़ने, और लिंग आधारित हिंसा पर संवाद आयोजित किया गया। विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों के साथ चर्चा की गई, जिसमें बाल विवाह मुक्त भारत, पोक्सो एक्ट 2012 और लिंग आधारित हिंसा पर गहरी बातचीत हुई।

कार्यक्रम के बाद, नगर पंचायत नरपतगंज में विद्यालय के बच्चों और उपस्थित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकाली। रैली का उद्देश्य जनमानस को इन गंभीर सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना था।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश राय और जागरण कल्याण भारती के सदस्य सचिन कुमार यादव भी शामिल थे। इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य समाज में बाल अधिकारों और मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था, ताकि बच्चों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *