लालू प्रसाद ने लगायी मीसा पर मुहर, दूसरे नाम में कपिल सिब्बल और बाबा सिद्दीकी में
पटनाः बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजद से मीसा भारती का राज्यसभा जाना तय है लेकिन मीसा भारती के अलावा दूसरा नाम कौन होगा, इस बात का ऐलान मंगलवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी और प्रदेश कार्यकारणी की बैठक में किया जाएगा। जदयू ने सोमवार को ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया था।
ज्ञात सूत्रों के अनुसार मीसा भारती निश्चित तौर पर राज्यसभा जायेंगी। इसके पीछे की वजह भी साफ है। दरअसल चारा घोटाले के मामले में झारखंड हाईकोर्ट से बेल मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव वर्तमान में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के दिल्ली आवास पर ही रह रहे हैं। राज्यसभा जाने में राजद को किसी प्रकार की रुकावट नहीं आएगी क्योंकि राजद के खाते में 76 विधायक है वहीं वामदलों का भी समर्थन है।
चर्चा इस बात की भी हो रही है कि आखिर लालू प्रसाद यादव दूसरी सीट के लिए किसे उम्मीदवार बनायेंगे। इसको लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है। एक नाम तो जाने माने वकील कपिल सिब्बल का है। लालू यादव पहले देश के बड़े वकील राम जेठमलानी को भी राज्यसभा भेज चुके है हालांकि अब उनका निधन हो गया है। ऐसे में अगर राजद बड़े वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को राज्यसभा भेजते हैं तो उन्हें मुकदमों की पैरवी में मदद मिल सकती है। हलांकि इनके अलावे बिहार के ही बाबा सिद्दीकी राज्यसभा कैंडिडेट हो सकते हैं।
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वैसे उनका कार्य क्षेत्र महाराष्ट्र है लेकिन वो बिहार के गोपालगंज से आते हैं। बाबा सिद्दीकी जिस वर्ग से आते हैं वह लालू प्रसाद व राजद के समीकरण के लिहाज से काफी अच्छा है।