पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के चचेरे भाई  प्रमोद कुमार सिन्हा के निधन से पैतृक गांव में शोक की लहर, ग्रामीणों से लगाव उन्हें यूएसए से खिंच लाता था बहियारा

देश

शाहाबाद ब्यूरो
भाजपा के संस्थापक सदस्य, पूर्व राज्यसभा सांसद और एशिया महादेश की सबसे बड़ी निजी सुरक्षा एजेंसी के ग्रुप  चेयरमैन डॉ. आरके सिन्हा के चचेरे भाई प्रमोद कुमार सिन्हा का  पेंसिलवेनिया यूएसए के एलेनटाउन में बीती रात निधन हो गया. वे पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा के चाचा स्व. चंद्र शेखर प्रसाद सिन्हा के छोटे पुत्र थे. प्रमोद कुमार सिन्हा सॉफ्टवेयर उद्योग के चर्चित नामों में से एक थे और विश्व की नामी गिरामी सॉफ्टवेयर कम्पनी एसएपी से  सेवानिवृत होकर फिलहाल एलेनटाउन में अपनी कोठी में ही रहते थे. सॉफ्टवेयर विशेषज्ञ होने के साथ साथ वे एक अच्छे गायक, लेखक, अनुवादक और शिव भक्त भी थे. बीती रात जब उनकी तबियत बिगड़ी तो अंतिम क्षणों में उनके बड़े भाई टेम्पा फ्लोरिडा से तुरंत एलेनटाउन स्थित उनके आवास पर उनके पास पहुँच गए थे और अंतिम समय में वे उनके साथ ही थे.
चचेरे भाई के निधन ने पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा को शोक में डुबो दिया है. उन्होंने प्रमोद कुमार सिन्हा के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
उधर प्रमोद कुमार सिन्हा के निधन की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव भोजपुर जिले के कोइलवर स्थित बहियारा में शोक की लहर दौड़ गई है. गांव के बड़े बुजुर्गों से लेकर छात्रों और युवाओं में भी शोक की लहर देखी गई. वे जब भी अपने गांव बहियारा आते थे तो गांव के बड़े बुजुर्गों, छात्रों और युवाओं के बीच खूब घुल मिल कर रहते थे. बच्चों के लिए बड़े बड़े  टॉफी से भरे डब्बे  बगल के चांदी बाजार से खरीद कर बाँटते रहते थे. बहियारा गांव के लोगों से उन्हें बहुत लगाव था. यूएसए जाने के बाद भी वे अपने गांव के इन लोगों को नहीं भूलते थे और वहां से गांव के बच्चों के लिए खेल सामग्री  समेत जरूरत की चीजें भेजा करते थे.

फोटो -प्रमोद कुमार सिन्हा के निधन की खबर के बाद शोक सभा का आयोजन करते विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका एवं अन्य लोग –
प्रमोद कुमार सिन्हा के निधन की खबर सुन उनके पैतृक आवास के परिसर में पूर्व राज्यसभा सांसद की अध्यक्षता में संचालित रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल में एक शोक सभा का आयोजन हुआ. इस शोक सभा में विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं, स्टाफ और आवास पर मौजूद लोगों ने शामिल होकर दो मिनट का मौन धारण किया और शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना सिन्हा, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिन्हा, शिक्षिका पल्लवी सिन्हा, गोल्डी वर्मा, सोनालिका, पायल, प्रियंका श्रीवास्तव, शिक्षक नीरज कुमार सिन्हा, कन्हैया कुमार, पीआरओ अखिलेश मिश्रा, कार्यालय सहायक राम अनुज, बस चालक हरेंद्र पंडित समेत कई लोग शोक सभा में शामिल थे.

रामानंदी यज्ञानंद मेमोरियल दी इंडियन पब्लिक स्कूल, बहियारा में आयोजित शोक सभा में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया और प्रमोद कुमार सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उन्हें अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *