शाहाबाद ब्यूरो: भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र स्थित बंधन टोला में हिन्दू और हिंदुत्व का पूरी दुनिया में पताका लहराने वाले काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती धूम धाम से मनाई गई. कायस्थ क्रान्तिकारी विचार मंच के बैनरतले सैकड़ो कायस्थ प्रतिनिधियों ने इस समारोह में शामिल होकर पंडित मदन मोहन मालवीय जी को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की. समारोह में उपस्थित प्रतिनिधियों ने पंडित मदन मोहन मालवीय के व्यापक व्यक्तित्व और सोंच की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुत्व का परचम लहराते हुए काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना करके दुनिया के सामने अपने व्यक्तित्व का लोहा मनवाया. उनके जैसे महापुरुष का कायस्थ कूल में जन्म लेना पूरे समाज के लिए गर्व की बात है. वक्ताओं ने पंडित महामना मदन मोहन मालवीय को अद्भुत प्रतिभा का धनी व्यक्ति बताते हुए कहा कि उनके दृढ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय आज देश और दुनिया के सामने शान से अपना ध्वज लहरा रहा है.
समारोह में मंच के जिलाध्यक्ष मणीभूषण श्रीवास्तव,अधिवक्ता रवि कुमार,शैलेश कुमार राजू,राज कुमार, आनंद मोहन सिन्हा,धीरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, राजेंद्र कुमार सिन्हा,रोहित सिन्हा, बीरेंद्र कुमार सिन्हा,वीरकेश्वर सिन्हा, श्याम नंदन श्रीवास्तव, कुमार निर्मल,राहुल श्रीवास्तव,पुतुल देवी,शशि कांत प्रसाद सिन्हा,अभय कुमार श्रीवास्तव, डी राजन, सौरव श्रीवास्तव,विनोद कुमार सिन्हा, मीरा सिन्हा, कुणाल सिन्हा,मनोज कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव,ददन प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. केएन सिन्हा,रजनीकांत प्रसाद सिन्हा, विश्वरूपम,सुबोध प्रसाद सिन्हा,रविकांत श्रीवास्तव, अमित कुमार समेत कई लोग शामिल थे.
कार्यक्रम के बाद उपस्थित कायस्थ प्रतिनिधियों ने कायस्थ कूल गौरव और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा और भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के नेतृत्व में पूरी आस्था व्यक्त करते हुए उनके हर एक अभियान में सहयोग और समर्थन का संकल्प लिया. प्रतिनिधियों ने डॉ. आरके सिन्हा के संगत पंगत अभियान की जमकर प्रशंसा की और इस अभियान को चित्रांश परिवार के समृद्धि और विकास का एक नया अध्याय बताया और कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने भी देश और दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी के कुशल संगठनकर्ता और नेतृत्वकर्ता के रूप मे अपनी पहचान दर्ज कर कायस्थ परिवार का पूरे देश में गौरव बढ़ाया है.
कार्यक्रम का मंच संचालन मंच के जिला मंत्री सचिन सिन्हा ने की. अध्यक्षता मनीभूषण श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन विनय कुमार श्रीवास्तव ने किया.