पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर में हुआ संगत पंगत का आयोजन,पूर्व सांसद डॉ.आरके सिन्हा के साझेपन की उड़ान में शामिल हुए सैकड़ो चित्रांश
डॉ. सुरेन्द्र सागर
देश के प्राचीन एवं दुर्लभ मन्दिरों में से एक पटना सिटी के श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर प्रांगण में स्थित सभागार में मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिन्हा द्वारा संचालित संगत पंगत की मासिक बैठक आयोजित की गई।बैठक में पटना सहित बिहार के कई जिलों से आये संगत पंगत के प्रतिनिधि शामिल हुए।संगत पंगत का संचालन मन्दिर प्रबन्ध समिति के महासचिव सुदामा प्रसाद सिन्हा ने किया।मंच पर मन्दिर प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव, संगत पंगत के पूर्व बिहार राज्य संयोजक सुजीत कुमार वर्मा,डॉ. एनपी नारायण, अरविंद सिन्हा, डीएन सिन्हा, श्रीमती शालिनी सिन्हा मौजूद थे।
संगत पंगत की शुरुआत सर्वप्रथम श्री चित्रगुप्त वन्दना से हुई।भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती के साथ ही उनकी वन्दना में सैकड़ो कायस्थ परिवार के सदस्य शामिल हुए। आरती एवं वन्दना कार्यक्रम में काफी संख्या में संगत पंगत से जुड़ी महिलाएं भी शामिल हुई।
भगवान श्री चित्रगुप्त की आरती एवं वन्दना के बाद पटना सहित राज्य के कोने कोने से आये प्रमुख कायस्थ प्रतिनिधियों ने संगत पंगत के कार्यों पर प्रकाश डाला।श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर प्रबन्ध समिति के संयुक्त सचिव डॉ.सुरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव ने संगत पंगत में आये प्रतिनिधियों को संबोधित करत्ते हुए कहा कि संगत पंगत के प्रेरणा स्रोत एवं पूर्व राज्यसभा डॉ. आरके सिन्हा ने कायस्थ समाज के सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आर्थिक विकास के लिए संगत पंगत जैसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिसके माध्यम से आज चित्रांश समाज का न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि वैश्विक स्तर पर उत्थान एवं विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद डॉ. आरके सिन्हा के संगत पंगत अभियान से आज कायस्थ परिवार के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को शिक्षा,चिकित्सा, व्यवसाय,शादी विवाह जैसे क्षेत्रों में बड़ी मदद मिल रही है।उन्होंने कहा कि डॉ. आरके सिन्हा का यह अभियान आने वाले दिनों में कायस्थ समाज की प्रगति,विकास एवं आर्थिक सशक्तिकरण का आधार बनेगा और आने वाले दिनों में संगत पंगत चित्रांश परिवार की एकता और सामाजिक उत्थान की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा।
संगत पंगत को संबोधित करते हुए मन्दिर प्रबन्ध समिति के कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगत पंगत के कुछ उद्देश्य हैं और यह उद्देश्य कायस्थ समाज को एक नई दिशा देने में लगा है।आज संगत पंगत के माध्यम से हजारों हजार कायस्थ परिवारों को लाभ मिला है और कायस्थ परिवार में मौजूद मेधा और प्रतिभा को आगे बढाने में संगत पंगत एक बड़ा प्लेटफॉर्म बन कर उभरा है।
संगत पंगत में पटना नगर निगम की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती कुसुमलता वर्मा,मनोज सिन्हा, नूतन सिन्हा, रंजन सिन्हा,आशुतोष नारायण सिन्हा,शैलेन्द्र नारायण सिन्हा ऊर्फ सोनू समेत सैकड़ो कायस्थ समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
कार्यक्रम के अंत में श्री चित्रगुप्त आदि मन्दिर के सभागार में सामूहिक पंगत में सैकड़ो लोग शामिल हुए।