
रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी गांव निवासी अशोक कुमार सिंह के पुत्र राणा ओम प्रकाश उर्फ़ बादल की मौत के बाद मामला पूरी तरह अब तूल पकड़ लिया है. गांव के युवकों द्वारा बर्थ डे पार्टी मनाने के दौरान यातायात डीएसपी द्वारा सिलारी गांव निवासी ओम प्रकाश उर्फ बादल की गोली मारकर की गई हत्या ने पूरे रोहतास जिले का राजनैतिक तापमान बढ़ा कर रख दिया है. सिलारी गांव में पीड़ित परिवार से मिलने वालों का ताँता लगा हुआ है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पूर्व सांसद आनंद मोहन एवं जेडीयू सांसद श्रीमती लवली आनंद के पुत्र विधायक चेतन आनंद रविवार की शाम रोहतास जिले के सिलारी गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने यहां पूरे घटनाचक्र की जानकारी ली और शोकसंतप्त परिवार को ढाढस बढ़ाया. विधायक चेतन आनंद ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान जब चेतन आनंद सिलारी गांव पहुंचे तो भारी संख्या में ग्रामीण उनके साथ मौजूद थे. हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विधायक चेतन आनंद को घटना की जानकारी दी. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद विधायक चेतन आनंद ने कहा कि यहां से लौटने के बाद वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर पूरे घटना से अवगत कराएँगे और ट्रैफिक डीएसपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक डीएसपी पर हत्या का मुकदमा चले और उसे कड़ी सजा मिले इसके लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे. विधायक चेतन आनंद ने कहा कि घटना के बाद जिस तरह रोहतास के एसपी भूमिगत हुए हैं उससे साफ हो गया है कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रैफिक डीएसपी को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारे रहते इस हत्या को अंजाम देने वाला नहीं बच सकेगा.
