पीएम मोदी के 8 साल कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा किसान मोर्चा किसानों का करेगा अभिनन्दन, संकल्प यात्रा के साथ भोजपुर में पदयात्रा का भी होगा आयोजन

देश


आराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलम आठ साल के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा आगामी चार जून को भोजपुर में किसान अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया जाएगा।इससे पूर्व जिले में संकल्प यात्रा के साथ साथ पदयात्रा का कार्यक्रम होगा।
किसान अभिनन्दन समारोह की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की एक बैठक केजी रोड में आयोजित की गई जिसमें आगामी कार्यक्रमो की सफलता को लेकर रणनीति तैयार की गई।
इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आठ साल के कार्यकाल में देश के किसानों के लिए शुरू की गई किसान कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किसानों को सम्मानित किया जाएगा।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव ने शुक्रवार को बैठक की समाप्ति के बाद कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी के आठ साल का कार्यकाल बेमिसाल रहा है।इस कार्यकाल में देश सामाजिक, राजनैतिक,धार्मिक,सांस्कृतिक और सामरिक दृष्टिकोण से दुनिया मे नई पहचान के साथ उभर कर सामने आया है।
पीएम मोदी ने देश के विकास और प्रगति के लिए कई ऐतिहासिक और साहसिक फैसले लिए हैं जिनकी पूरे देश मे सराहना हुई है।
किसानों के उत्थान और विकास के लिए किसान सम्मान निधि योजना सहित कई योजनाएं लाई गई और उसे शुरू किया गया।
इन योजनाओं से किसानों की आय में कई गुना अधिक बढ़ोतरी हुई और आर्थिक रूप से उन्हें समृद्ध होने का अवसर मिला।
किसानों के खाते में सीधे पैसे भेजे गए और उन्हें खेती के लिए सुविधाएं प्रदान की गई।
ऐसे में पीएम मोदी द्वारा किसानों के हित मे लिए गए फैसले, शुरू की गई योजनाएं और उनकी खुशहाली के खोले गए द्वार के बाद लाभान्वित हुए किसानों को आमंत्रित कर किसान मोर्चा द्वारा सम्मानित करने का समारोह आयोजित किया जाएगा और किसानों को पीएम मोदी के कार्यकाल में लागू की गई हर एक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी राजीव सिंह, जिला प्रभारी विपिन बिहारी,अभिमन्यु सिंह,शशि राय, संजय तिवारी, शिवशंकर ओझा,कमल सिंह,मिथलेश सिंह,शिवकुमार सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *