पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के विरुद्ध संसद में किये गए अपमानजनक टिप्पड़ी को ले खड़गे का फूंका पुतला, आनंद मोहन समर्थकों ने की कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से माफी मांगने की अपील

देश

आरा कार्यालय
राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर  के खिलाफ किये गए अपमानजनक टिप्पड़ी के खिलाफ फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रमना मैदान स्थित रामलीला मैदान के सामने एक सभा की और फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया. प्रतिरोध सभा और पुतला दहन का नेतृत्व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने किया.
इस अवसर पर आयोजित एक प्रतिरोध सभा को सम्बोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने कहा कि राज्यसभा में सार्वजनिक तौर पर जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर  के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी की है उससे पूरा देश मर्माहत हुआ है. अशोक सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर  देश के महान शख्शियत थे और उन्होंने अपनी संसदीय राजनीति में शालीनता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है. संसद में पक्ष और विपक्ष  दोनों के सदस्य स्व. चंद्रशेखर जी के वक्तव्य को बड़ी ही ही गंभीरता से सुनते थे. स्व. चंद्रशेखर  ने देश का प्रधानमंत्री रहते भी राष्ट्रीय राजनीति को नई दिशा दी थी. इस मौके पर पूर्व छात्र नेता डॉ.सुरेन्द्र सागर कहा कि देश के सम्पूर्ण एवं सर्वाँगीण विकास के साथ साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर  ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं को बराबर सम्मान दिया था.
ऐसे में भारत की संसद के उच्च सदन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश की महान शख्सियत और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर  के खिलाफ अपमानजनक टिप्पड़ी देकर राजनैतिक मर्यादा को तार तार किया है.
फ्रेंड्स ऑफ आनंद के नेताओं ने कहा कि स्व. चंद्रशेखर जी के खिलाफ  कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे द्वारा राज्यसभा में की गई अपमानजनक टिप्पड़ी को लेकर  खड़गे ने देश की जनता से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ बिहार और देश के अन्य राज्यों में आंदोलन और तेज होगा.
पुतला दहन कार्यक्रम में धनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेश सिंह, रिंकू सिन्हा, रजनीश कुमार सिन्हा,संजय सिंह, ओम प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश शर्मा उर्फ पिंटू, ओम प्रकाश ठाकुर, मिथलेश कुमार पासवान, सरोज कुमार, शशि कुमार सिंह, अगम पाण्डेय, विजेंद्र तिवारी, अमरेश सिंह,गोपाल जी तिवारी समेत कई लोग शामिल थे.

oplus_0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *