- बड़े भाई के सपने को साकार करने व पिता से प्रेरित हो इंश्योरेंस में सेवा देने वाले समाजसेवी बिनोद कुमार वर्मा के पुत्र डॉ ऋतिक राज ने MBBS की पूरी
डुमरांवः कहते हैं अगर दिल में जज्बा और मेहनत करने की लगन हो तो दुनिया का कोई भी काम आसान हो जाता है। ऐसा ही हुआ डॉ ऋतिक राज के साथ, उन्होंने अपने माता-पिता के सपने को डॉक्टर बन किया पूरा। इनकी इस उपलब्धि से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रिजल्ट आने के बाद डॉक्टर बने ऋतिक राज के घर खुशी की लहर दौड़ गई। बेटे जी सफलता की खबर सुनते ही मां रंजू वर्मा की आंखे खुशी से भर आयी। पुराना भोजपुर व अब डुमरांव स्टेशन के कमल नगर निवासी बिनोद कुमार वर्मा के छोटे बेटे हैं, जिन्होंने ने प्रारम्भिक शिक्षा दीक्षा डीएवी बक्सर से की। वर्ष 2017 में मैट्रिक में 9.6 सीजीपी प्राप्त करने के बाद वर्ष 2019 में संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल डुमरांव से पीसीबी सब्जेक्ट से 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आगे नीट की तैयारी में जुट गए।

डॉ. ऋतिक राज
एमबीबीएस की डिग्री का रिजल्ट 29 मार्च को आने के बाद न केवल घर में बल्कि गांव में खुशी की लहर है। बता दें डॉ ऋतिक राज के बड़े भाई ने एमबीए की है। सन्त जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक डॉ रमेश सिंह, अनिल कुमार वर्मा, शुभम वर्मा, राजवीर राज, सलभ राज, समीर राज आदि ने शुभकामनाएं दी।