ऑपरेशन सिंदूर की गूंज के बीच मोदी ने किया रोड शो, लोगों ने की फूलों की बारिश
पटनाः ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दो दिवसीय दौरे पर हैं। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री पटना में रोड शो कर रहे हैं और फिर पार्टी ऑफिस में बीजेपी नेताओं से मिलेंगे। वो पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन भी किया। बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इसके बाद वो रोहतास में शुक्रवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बीजेपी के साथ जदयू में भी उत्साह देखा जा रहा है। जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने शंखनाद और मंत्र उच्चारण से पीएम मोदी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए विशेष तैयारी है।
जदयू नेता ने पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी का बिहार की धरती से आतंकवाद पर हुंकार को याद किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद एक बार बिहार की धरती पर फिर पीएम मोदी का आगमन हुआ है। इसलिए शंखनाद और मंत्रोच्चारण के जरिए स्वागत की तैयारी की जा रही है।
नेहरू पथ पर लगाए गए राष्ट्रीय ध्वज हमारे सम्मान का सूचक है। हनुमान मंदिर से ठीक पहले नीरज कुमार के आवास पर शंखनाद और मंत्रोच्चारण किया गया। मंच पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पोस्टर में संदेश देने की कोशिश की गई। पोस्टर में लिखा हुआ था, “खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते!”
दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी रोहतास के बिक्रमगंज में सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। रोड शो के दौरान पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। हाथों में तख्तियां लिए लोग सड़क किनारे खड़े रहे।

